Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha/Inauguration Bollywood Celebrities List Updates: अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में अब महज कुछ ही घंटे बाकी हैं। पूरी अयोध्या नगरी में राम नाम की गूंज सुनाई दे रही है। 22 जनवरी का दिन इतिहास में सुनहरे अक्षरों में लिखा जाएगा। आज का दिन ऐतिहासिक होने वाला है। हर कोई भगवान राम की भक्ति में डूबा है और 500 वर्ष बाद भगवान राम के अयोध्या में स्वागत की तैयारियों में हर कोई जुटा है। इस बीच बड़ी-बड़ी हस्तियों ने प्राण प्रतिष्ठा के कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचना शुरू कर दिया है। साउथ और बॉलीवुड के कई सितारे अयोध्या पहुंच चुके हैं। कंगना रनौत शनिवार को ही अयोध्या पहुंच गई थीं और वहां उन्होंने विभिन्न हनुमानगढ़ी समेत कई मंदिर के दर्शन किए और झाड़ू लगाई। अब तक अयोध्या नगरी में प्राण प्रतिष्ठा के लिए सुपरस्टार रजनीकांत, धनुष, पवन कल्याण,अनुपम खेर, विवेक ओबेरॉय, अनु मलिक, सिंगर शंकर महादेवन, शेफाली शाह और रणदीप हुड्डा पत्नी लिन लैशराम के साथ राम दिर की प्राण प्रतिष्ठा का हिस्सा बनने पहुंचे चुके हैं। वहीं अब बिग बी और माधुरी दीक्षित 22 जनवरी को ही प्राइवेट जेट से आयोध्या आएंगे। इसके अलावा अजय देवगन, दीपिका चिखलिया, हेमा मालिनी, जूनियर एनटीआर, मोहनलाल, मनोज मुंतशिर, एस.एस राजामौली जैसे और भी कई सितारों की आने की खबर है। साथ ही दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर के परिवार को भी न्योता है। जारी सूचि के अनुसार कुल 506 ऐसे लोगों को न्योता है, जो सभी राज्य अतिथि के तौर पर अयोध्या आ रहे हैं।
शिल्पा शेट्टी का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें वो मंदिर में माथा टेकती नजर आ रही हैं।
रामानंद सागर की रामायण में राम का किरदार निभाकर घर-घर में मशहूर हुए अरूण गोविल इन दिनों अयोध्या में मौजूद हैं। जहां उनके कई फोटोज और वीडियो सामने आ रहे हैं।
भोजपुरी एक्टर रवि किशन राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर राम भजन से समां बांधते नजर आए।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के मौके पर कंगना रनौत की खुशी का ठिकाना नहीं। उनका एक वीडियो सामने आया है, जिसमें हेलीकॉप्टर से मंदिर प्रांगण में पुष्प वर्षा के समय कंगना बेहद खुश दिख रही हैं और जोर से राम के जयकारे लगा रही हैं।
गायिका अनुराधा अयोध्या नगरी में हैं और राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा के अवसर बात करते हुए वह भावुक हो गईं।
बॉलीवुड सिंगर सोनू निगम मीडिया से बात करते हुए इमोशनल हो गए।
नीता अंबानी अपने बेटे आकाश और बहू श्लोका के साथ अयोध्या पहुंच गई हैं।
सिंगर कैलाश खेर भी राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचे गए हैं।
सिद्धार्थ मल्होत्रा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि 'अयोध्या राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के शुभ अवसर पर आप सभी को शुभकामनाएं। जय श्री राम।'
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से ठीक पहले एक्टर राजपाल यादव का एक वीडियो सामने आया है। जिसमें वह जय श्रीराम लिखा भगवा झंडा लिए खुशी से नाचते दिख रहे हैं।
विक्की-कटरीना और रणबीर-आलिया इलेक्ट्रिक रिक्शा में बैठकर अंदर पहुंचे।
लोक गायिका मालिनी अवस्थी भी अयोध्या पहुंच चुकी हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने अपनी खुशी जाहिर की है।
बॉलीवुड मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक के साथ अयोध्या पहुंच चुके हैं।
कंगना रनौत ने बागेश्वर धाम सरकार यानी धीरेंद्र कृष्णा शास्त्री से भी मुलाकात की हैं और उनके साथ एक तस्वीर भी शेयर की है।

अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ एक साथ फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' में नजर आने वाले हैं। राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले दोनों ने एक वीडियो के जरिए अपनी खुशी जाहिर करते हुए फैंस को जय श्री राम कहा है।
भोजपुरी एक्टर निरहुआ भी अयोध्या पहुंच चुके हैं, वहां उन्होंने जगद्गुरु रामभद्राचार्य से मुलाकात की। उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें जगद्गुरु उन्हें गले लगाए नजर आ रहे हैं।
कंगना रनौत पहले से ही अयोध्या में हैं और भक्ति में लीन हैं। अब फिल्ममेकर मधुर भंडारकर के साथ उनकी एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें दोनों अयोध्या के रंग में डूबे नजर आ रहे हैं।
साउथ एक्टर चिरंजीवी और उनके बेटे एक्टर राम चरण अयोध्या पहुंच चुके हैं। साथ में चिरंजीवी की पत्नी भी हैं।
सिंगर सोनू निगम और एक्टर विवेक ओबेरॉय भी राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंच चुके हैं। उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें वह फैंस के बीच घिर दिख रहे हैं।
हिंदी सिनेमा के मेगास्टार अमिताभ बच्चन अयोध्या राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने पहुंच चुके हैं। उनका वीडियो सामने आया है, जिसमें उनके साथ मुकेश अंबानी भी नजर आ रहे हैं।
टीवी की रामायण में सीता का किरदार निभा चुकीं दीपिका चिखलिया कई दिनों से अयोध्या में हैं। उन्होंने इस दिन को दिवाली बताते हुए खुशी जाहिर की है।
एक्टर मनोज जोशी अयोध्या पहुंच चुके हैं। वह राम की भक्ति में लीन दिखे। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा,"ये सिर्फ मेरी भावनाएं नहीं हैं, यहां आए हर राम भक्त को भी ऐसा ही महसूस हो रहा है - हर भारतीय के मन में ये खुशी है कि यहां रामलला की 'प्राणप्रतिष्ठा' हो रही है।" ये कहते हुए वह इमोशनल हो गए।
अयोध्या में राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए अनुपम खेर और साउथ सुपरस्टार रजनीकांत पहुंच चुके हैं। अनुपम खेर ने रजनीकांत के साथ मुलाकात की और साथ में एक तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है।
अनुपम खेर अयोध्या पहुंच चुके हैं। मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा है कि भगवान राम से पहले हनुमान के दर्शन करने ज्यादा जरूरी हैं।
राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा से पहले सिंगर कैलाश खेर ने अपनी खुशी जाहिर की और भगवान राम के लिए अपनी सुरीली आवाज में भजन की कुछ पंक्तियां गाई।
प्रोड्यूसर भूषण कुमार अयोध्या पहुंच चुके हैं और वहां जाकर उन्होंने जगद्गुरू रामभद्राचार्य का आशीर्वाद लिया। उनकी तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वह जगद्गुरू के साथ नजर आ रहे हैं।
अयोध्या के लिए फिल्ममेकर रोहित शेट्टी भी रवाना हो चुके हैं। उन्हें एयरपोर्ट पर आलिया-रणबीर के साथ स्पॉट किया गया।
राम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के लिए बॉलीवुड ही नहीं, साउथ फिल्म इंडस्ट्री के स्टार्स भी पहुंच रहे हैं। राम चरण भी इसके लिए रवाना हो चुके हैं और कुछ ही देर में पहुंचने वाले हैं।
साउथ सुपरस्टार चिरंजीवी अयोध्या के लिए रवाना हुए। एयरपोर्ट पर उन्होंने इस बड़े दिन को लेकर अपनी खुशी जाहिर की है।
श्रीराम के स्वागत के लिए अयोध्या को सजाया गया है। राम मंदिर के अंदर का नजारा देखने वाला है। फूलों और रोशनी से जगमगा रहा भव्य मंदिर के अंदर का वीडियो सामने आया है। देखें...