ओटीटी पर हिट सीरीज में नजर आने वाले चुनिंदा कलाकारों ने फिल्मों में भी इंप्रेस करने वाला काम किया है। इनमें से एक पंचायत सीरीज के बनराकस का नाम भी शामिल है। दरअसल, एक्टर साल 2023 की एक हिट मूवी में अपने मिनटों के किरदार से सभी को दीवाना बना चुके हैं। आइए उनके किरदार और फिल्म के बारे में विस्तार से जानते हैं। खास बात है कि 123 मिनट की इस फिल्म की सिंपल कहानी को लोगों ने हद से ज्यादा पसंद किया है।
पंचायत सीरीज के अपकमिंग सीजन की चर्चा चल रही है। इसमें भूषन यानी बनराकस का किरदार निभाने वाले एक्टर दुर्गेश कुमार की परफॉर्मेंस की खूब तारीफ होती है। सोशल मीडिया पर उनके डायलॉग खूब वायरल भी होते हैं। आज बात एक फिल्म की कर रहे हैं, जिसमें उन्होंने हवलदार की भूमिका निभाकर सभी को इंप्रेस किया है।
साल 2023 में रिलीज हुई कॉमेडी ड्रामा फिल्म लापता लेडीज की रिलीज के बाद से ही खूब चर्चा हुई है। इसमें दुर्गेश कुमार ने हवलदार की भूमिका निभाई है, जो इंस्पेक्टर श्याम मनोहर (रवि किशन) के साथ केस लड़ने में उनकी मदद करते हैं। हालांकि, मूवी में दुर्गेश का किरदार इतना बड़ा नहीं है, लेकिन उन्होंने फिर भी अपने रोल से दर्शकों को दीवाना बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। लापता लेडीज की कहानी को भी खासा पसंद किया गया है।
यह भी पढ़ें: 2026 में इन धार्मिक फिल्मों की होगी धूम! रामायण की कहानी को लेकर बड़े पर्दे पर दस्तक देगा ये सुपरस्टार
लापता लेडीज फिल्म की कहानी के बारे में बात करें, तो इसमें दिखाया गया है कि कैसे दो नई-नवेली दुल्हनें अनजाने में बदल जाती हैं। इस घटना के चलते दोनों के जीवन में हंसी और उलझनों की एंट्री होती है। फिल्म की कास्ट के बारे में बता दें कि इसमें नितांशी गोयल, स्पर्श श्रीवास्तव और प्रतिभा रांटा ने लीड रोल की भूमिका निभाई है। वहीं, रवि किशन, दुर्गेश कुमार और छाया कदम ने भी अपने करिदार से लोगों को दीवाना बनाने का काम किया है। आईएमडीबी पर इस मूवी को 8.3 की जबरदस्त रेटिंग मिली है। अगर आपने इस फिल्म को मिस कर दिया है, तो ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर इस मूवी को देख सकते हैं।
