रेव पार्टी में सांपों का जहर सप्लाई करने के मामले में बिग बॉस ओटीटी विनर एल्विश यादव लगातार विवादों में फंसते नजर आ रहे हैं। वहीं मंगलवार देर रात करीब 11:30 बजे वह नोएडा थाने पहुंचे। फिर उनसे करीब तीन घंटे तक पूछताछ की गई और जाने दिया गया।
ये सब सांपों के जहर की तस्करी और रेव पार्टी करने के आरोप लगने के कारण हो रहा है। वहीं एल्विश यादव ने तो मेनका गांधी पर मानहानि का केस करने की बात भी कही है। अब इन सब के बीच इस मामले पर सेलेब्स की प्रतिक्रियाएं आनी भी शुरू हो गई हैं।
जहां कुछ लोग यूट्यूबर को सपोर्ट कर रहे हैं, तो वहीं कुछ लोग एल्विश का मजाक भी उड़ा रहे हैं। जहां बीते दिनों बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट रही आंकाक्षा पुरी ने उन्हें सपोर्ट किया था। वहीं अब टीवी एक्टर और बिग बॉस ओटीटी 2 की कंटेस्टेंट रह चुके अविनाश सचदेव की प्रतिक्रिया भी सामने आ गई हैं।
अविनाश सचदेव ने कही यह बात
टीवी एक्टर अविनाश सचदेव ने हाल ही में मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘अब मैं इस मामले में क्या बोलूं यार। एक टाइम था जब बिग बॉस के घर से बाहर निकलने तक, एल्विश के फैंस मुझे ट्रोल करते थे। अब एक वक्त ऐसा आ गया है कि एल्विश खुद ट्रोल हो रहे हैं। वो उसके खुद के कर्म हैं। वो क्या करता है मुझे नहीं पता। मैं उसे व्यक्तिगत रूप से नहीं जानता। लेकिन ये सब काफी परेशान कर देने वाला है, क्योंकि आप ऐसे बंदे के साथ दो-तीन सप्ताह तक रहे हैं तो अच्छा तो नहीं लगता। मुझे ऐसा नहीं लग रहा था कि वह ऐसा इंसान है। आरोप लग रहे हैं, हालांकि उनमें कितनी सच्चाई है मुझे नहीं पता।’
मेनका गांधी ने किया था वार
बता दें कि बीजेपी की मेनका गांधी की संस्था पीपल फॉर एनिमल्स की शिकायत पर नोएडा से सांपों के जहर की तस्करी करने के मामले में पांच लोगों को नोएडा पुलिस ने अरेस्ट किया था। मेनका गांधी ने मीडिया से बातचीत में बताया था कि कैसे उनकी नजर यूट्यूबर पर थी जो बेजुबान जानवारों के साथ ऐसा सलूक कर रहे थे। रेव पार्टी के लिए ये गिरोह सांपों का जहर बेचा करते थे। बीजेपी नेता ने तो एल्विश यादव की गिरफ्तारी की मांग भी की थी।
एल्विश यादव को पुलिस ने लिया था हिरासत में
गौरतलब है कि शनिवार को एल्विश यादव को राजस्थान के कोटा से गिरफ्तार किए जाने की खबरें सामने आई थीं। हालांकि बाद में खबर आई थीं कि पुलिस ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था।
