टीवी सीरियल ‘बालिका वधू’ (Balika vadhu) से घर-घर में फेमस होने वाली एक्ट्रेस अविका गौर (Avika Gor) साउथ के बाद अब बॉलीवुड में डेब्यू कर रही हैं। वो अपकमिंग फिल्म ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट्स’ में नजर आने वाली हैं। ये उनकी पहली हिंदी फिल्म है। हाल ही में इसका ट्रेलर वीडियो जारी किया गया है, जिसमें उनकी एक्टिंग और ट्रांसफॉर्मेशन को काफी पसंद किया गया है। ऐसे में एक्ट्रेस ने जनसत्ता.कॉम से एक्सक्लूसिव बातचीत की और इस दौरान उन्होंने फिल्म के बारे में बात करने के साथ-साथ अपनी फैट टू फिट जर्नी के बारे में भी बताया है। चलिए आपको बताते हैं कि एक्ट्रेस क्या कुछ कहा…?
फिल्म ‘1920’ में काम करने के अनुभव को लेकर अविका गौर ने कहा, ‘1920 की शूटिंग मेरे लिए एक नया एक्सपीरियंस था। मूवी को अनरियल इंजन (LED Screen) पर शूट किया गया है। फिल्म को शूट करना काफी अच्छा रहा। हर दिन कुछ नया सीखने को मिलता था। इस बार की ये फिल्म सिर्फ डराने वाली ही नहीं बल्कि एक कहानी है, जो फैमिली ड्रामा भी है।’
‘राज-2’ से मिलती है ‘1920 हॉरर ऑफ द हार्ट्स’ की कहानी?
‘1920’ के ट्रेलर वीडियो में देखने के लिए मिला था कि अविका गौर बदला लेने के लिए काले जादू का इस्तेमाल करती हैं, जो कि भूत-प्रेत से जुड़ा होता है। ऐसी ही कहानी हमें इमरान हाशमी की ‘राज-2’ में देखने के लिए मिली थी। अविका ने इस मूवी से तुलना करने पर कहा, ‘काफी अलग है। लेकिन बदले की भावना एक जैसी ही है। 1920 में इससे काफी अलग कहानी को दिखाया गया है। लोगों ने ‘राज’ पर खूब प्यार लुटाया था। आशा करती हूं कि लोग इसे भी पसंद करेंगे।’
खुद का ट्रांसफॉर्मेशन देख शॉक्ड रह गईं अविका
किरदार को लेकर बोलीं अविका गौर, ‘मेरे लिए फिल्म में ये रोल करना काफी आसान था। क्योंकि इसमें जिस लड़की का रोल मैंने प्ले किया है। उसमें हर्ट है, इमोशन्स हैं। ये सब फीलिंग्स किसी में भी आसानी से आ जाते हैं। रियल दिखना काफी मेहनत लगी।’ लुक्स को लेकर एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं अपने ट्रांसफॉर्मेशंस को देखकर खुद भी शॉक्ड रह गई थी। मैंने जब खुद को स्क्रीन पर देखा तो सोच में पड़ गई कि अच्छा मैं भी ऐसी दिख सकती हूं। मैं अपने लुक को देखकर काफी खुश हुई। फिर चाहे फिल्म के गाने हों या फिर कोई सीन हर जगह मैं फिट दिखी।’
लोग समझने लगे थे कोई हेल्थ इश्यू है- अविका गौर
फिल्म में अविका को काफी फिट और ग्लैमरस देखा जा सकता है। ऐसे में फिटनेस के बारे में बात करते हुए एक्ट्रेस ने कहा, ‘मैं आज भी अपने माइंड से लड़ती हूं कि मुझे अभी और पुश करना है। मैं अगर इससे संतुष्ट हो गई थी शायद मैं आगे कुछ नहीं कर पाऊंगी।’ फिटनेस जर्नी को लेकर कहती हैं, ‘इसकी शुरुआत तब हुई थी जब मैं टीवी सीरियल ‘लाडो-2′ कर रही थी। इस दौरान मैंने काफी वेट बढ़ा लिया था। इसे देखकर मेरे फैंस और लोगों को लगता था कि मुझे कोई हेल्थ इश्यू या फिर कोई प्रॉब्लम है, जिससे मेरा वेट बढ़ रहा है। लेकिन ऐसा कुछ नहीं था। मैं बहुत ही ज्यादा आलसी थी। बहुत ज्यादा जंक फूड खाती थी। मैं सोचती थी कि लोग मुझे तब भी इतना प्यार कर रहे हैं तो मुझे भी उनके लिए कुछ करना तो बनता है। एक्टर होने के नाते अपीयरेंस मायने रखती है। अपने फैंस को हम इंस्पायर नहीं करेंगे तो कौन करेगा? यही सब सोचते हुए मैंने अपनी फिटनेस पर ध्यान देना शुरू किया।’
वजन घटाने में लगे 2 साल
वेट लूज जर्नी के बारे में बात करते हुए अविका गौर ने कहा, ‘एक समय पर मैं 70-74 तक पहुंच गई थी। मैं भी इस वेट से काफी शॉक्ड रह गई थी मगर आज मैं 52-55 हूं। मैंने अपना वेट लूज एकदम खा-पीकर किया है। इसके लिए मैंने कोई डाइट चार्ज फॉलो नहीं किया है। खाने में जरा भी कौताही नहीं बरती है क्योंकि मुझे खाना बहुत अच्छा लगता है तो मैंने खा-पीकर इस वजन को घटाया। इसे कम करने में मुझे 2 साल लगे। मैं खाती भले थी लेकिन हर दिन वर्कआउट करती थी। इसमें वॉक ज्यादा करती थी।’
पॉपुलैरिटी के बाद भी बॉलीवुड में एंट्री लेट क्यों?
इस सवाल का जवाब देते हुए अविका गौर ने कहा, ‘सच कहूं तो मेरे पास जब कुछ ऑफर्स थे तो मैं बहुत ज्यादा साउथ वाले प्रोजेक्ट्स में वहां बिजी थी। इस दौरान मुझे कई प्रोजेक्ट्स मिले। इसमें कुछ हुए कुछ नहीं हुए। पर मैं मानती हूं कि हिंदी में मेरी लॉन्चिंग के लिए 1920 बेस्ट है। क्योंकि जो इसकी कहानी है फीमेल लीड है। मैं खुद को लकी मानती हूं कि मुझे लॉन्चिंग में फिल्म काफी कुछ करने के लिए मिला है। विक्रम जी और महेश जी के साथ काम करना बहुत बड़ी बात है और मुझे पहली बार में ही उनके साथ काम करने का मौका मिला।’
राहुल देव के साथ काम करना कैसा रहा?
राहुल देव अपने खलनायिकी के किरदार के लिए काफी जाने जाते हैं। उनके कुछ ऐसे किरदार रहे हैं, जिससे उन्होंने लोगों को काफी डरा दिया था। ऐसे में उनके साथ काम करने के अनुभव के बारे में जब अविका से पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उनके साथ काम करना बहुत ही अच्छा अनुभव रहा। जब भी हमने उनका नाम सुना तो उनके सार कैरेक्टर आंखों के सामने घूमने लगते थे, लेकिन सच में वो बहुत अच्छे और सपोर्टिंग हैं। वो काफी सुलझे हुए एक्टर हैं। वो हंसते-हंसते सीन को शूट कर लेते हैं। उनके साथ स्क्रीन शेयर करने का मौका मिला। मैं खुद को सौभाग्यशाली मानती हूं।’
एक्टिंग के साथ पढ़ाई को कैसे किया मैनेज?
इस सवाल के जवाब में अविका गौर कहती हैं, ‘मेरे परिवार में सीधा कहना था कि अगर पढ़ाई तो एक्टिंग। अगर पढ़ाई नहीं तो एक्टिंग नहीं। मेरी पढ़ाई का क्रेडिट मेरी फैमिली को जाता है। ऐसे में इस रूल के आगे मेरे पास कोई ऑप्शन नहीं था। मैं पढ़ाई के साथ इंडस्ट्री में एक्टिव रह पाई इसका क्रेडिट मेकर्स को भी जाता है कि उन्होंने मेरे टाइम, पढ़ाई और एग्जाम का काफी ख्याल रखा।’