बॉलीवुड अभिनेता अनिल कपूर इंडस्ट्री के एवरग्रीन एक्टर कहे जाते हैं। अभिनेका 66 साल के हैं और अपनी फिटनेस से आए दिन सभी को हैरान करते रहते हैं। अभिनेता अपनी फिटनेस से यंग एक्टर्स को टक्कर देते हैं।
वह सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहते हैं। अनिल कपूर ने हाल ही में सोशल मीडिया पर अपने दो वीडियो शेयर किए हैं। जिनमें वह माइनस 110 डिग्री में वर्कआउट करते दिखे हैं। अनिल कपूर ने शर्टलेस होकर यह वर्कआउट किया, जिसे देख हर कोई हैरान है।
अनिल कपूर ने माइनस 110 डिग्री में किया वर्कआउट
अनिल कपूर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हाल ही में दो वीडियो शेयर किए हैं। जिसमें वे माइनस 110 डिग्री सेल्सियस की ठंड में कार्डियो कर रहे हैं। पहली वीडियो में देखा जा सकता है कि वो उस रूम से बाहर निकलते हैं। दूसरी वीडियो में बाहर से उन्हें उस कोल्ड रूम में एक्सरसाइज करते हुए देखा जा सकता है। वहीं उन्होंने सिर्फ शॉर्ट्स पहन रखा है और मास्क लगाए हुए नजर आ रहे हैं।
तस्वीर और वीडियो को साझा करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है- ’40 में नॉटी का टाइम आ गया है। ये 60 में सेक्सी होने का समय है। फाइटर मोड ऑन है।’ इस दौरान एक्टर ब्लैक कलर के ट्रैक सूट में नजर आ रहे हैं। साथ ही उन्होंने ऑक्सीजन मास्क भी लगाया हुआ है।
अनिल कपूर के इस वीडियो पर टिस्का चोपड़ा से लेकर जैकी श्रॉफ, नीतू कपूर, कार्तिक आर्यन, शिल्पा शेट्टी और भूमि पेडनेकर समेत कई सेलेब्स ने कमेंट किया है। बता दें, अनिल कपूर इन दिनों कायरोथेरेपी यानी कोल्ड थेरेपी के जरिए फैट लूज कर रहे हैं। इस तरह की एक्सरसाइज प्रोफेशनल्स की देखरेख में ही होती है।
यूजर्स की प्रतिक्रिआएं
अनिल कपूर के इन वीडियोज पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कॉमेडियन कपिल शर्मा ने एक्टर के पोस्ट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘वाह, वाह, मुझे भी करना है।’
इस पर अनिल कपूर ने कपिल को प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि ‘चलो मेरे साथ जुलाई में।’ यूजर ने लिखा, ‘अरे सर और कितना यंग दिखना चाहते हैं आप? चिराग नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अब मैं कभी आपसे आपके इतना फिट रहने का राज नहीं पूछ पाऊंगा।’ एक यूजर ने लिखा कि ये आदमी लगता है बच्चा बनकर ही मानेगा अब।’ एक यूजर ने सुनीता कपूर को टैग करते हुए लिखा कि ‘प्लीज आप इन्हें कंट्रोल कर लो।’