असम पुलिस ने पिछले दिनों कांग्रेस विधायक जिग्नेश मेवाणी को पीएम नरेंद्र मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। हालांकि सोमवार को उन्हें कोर्ट ने जमानत दे दी लेकिन जमानत मिलने के बाद फिर असम पुलिस ने जिग्नेश मेवाणी को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि अब किसी अन्य मामले को लेकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया है। फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने अब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर तंज कसा है।

पीटीआई की खबर के मुताबिक, “गुजरात के विधायक जिग्नेश मेवाणी को अधिकारियों पर कथित रूप से हमला करने के एक अन्य मामले में असम में फिर से गिरफ्तार कर लिया गया है। प्रधानमंत्री के खिलाफ ट्वीट से जुड़े मामले में मेवाणी को जमानत मिलने के बाद दूसरी गिरफ्तारी की गई।” इसी पर फिल्ममेकर विनोद कापड़ी ने ट्वीट कर पीएम मोदी तंज कसा है।

विनोद कापड़ी ने ट्विटर पर लिखा कि “मोदी का यही गुण मुझे बहुत भाता है। जो करते हैं, शिद्दत से करते हैं, डंके की चोट पर करते हैं। नमन है।” विनोद कापड़ी के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। दिलीप कोठारी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘जो फारूक अब्दुल्ला का अहंकार मिट्टी में मिला सकता है, उसके लिए आप और मेवाणी तो बच्चे हैं साहब। ऐसे ही ट्वीट करते रहो और 2029 तक मजे लो और रोजगार भी क्या बचा है साहब।’

एक अन्य यूजर ने लिखा कि ‘ट्विटर से अगर सत्ता हिलती या मिलती तो स्वरा, सबा, आप अब तक PM हो गये होते साहब।’ शाम कुमार सैनी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘इसमें मोदी जी कहां से आ गए! या फिर दिन रात मोदी जी के ही सपने आते हैं!’ वारिश सिद्दकी नाम के यूजर ने लिखा कि ‘मुझे समझ नहीं आ रहा है कि कांग्रेस जो गुजरात में मुख्य विपक्ष की भूमिका है वो क्या कर रही है?’

विकास शर्मा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘अरे जो महाराष्ट्र में कर रहे हैं, उस पर जुबान बंद क्यों हो जाती है।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘अब ये मत कहना कि जिग्नेश मुसलमान हैं इसलिए फंसाया जा रहा है। इमाम नाम के यूजर ने लिखा कि ‘कांग्रेस ने जिस बीजेपी को पाल पोस कर तैयार किया, आज वही बीजेपी कांग्रेस के फन को कुचल रही है लेकिन कांग्रेसियों को होश नहीं आ रहा। बीजेपी जो बर्ताव विपक्ष के नेताओं के साथ कर रही है वही बर्ताव विपक्ष की सरकारें बीजेपी के नेताओं के खिलाफ करती तो आज यह नहीं होता।’