बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की फिल्म ‘पठान'(Pathaan) 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। फिल्म का देश के कई हिस्सों में विरोध किया जा रहा है। लोग फिल्म के बायकॉट की मांग कर रहे हैं। दरअसल, फिल्म के ‘बेशर्म रंग’ सॉन्ग में दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने जो ‘भगवा रंग की बिकिनी’ पहनी है, उसे लेकर कई लोग आपत्ति जता रहे हैं।
इसी के साथ फिल्म के कुछ डायलॉग्स को भी बदलने या फिर हटाने की मांग उठ रही है। इसी बीच असम सीएम हिमंत बिस्वा सरमा (Himanta Biswa Sarma) ने भी पठान विवाद पर पूछे जाने पर कहा था कि कौन हैं शाहरुख खान? वह उनके या उनकी फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानते। इसी बीच सीएम ने ट्वीट करते हुए कहा है कि शाहरुख खान ने 2 बजे उन्हें फोन किया था।
सीएम हिमंत ने ट्वीट कर क्या लिखा
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘बॉलीवुड अभिनेता श्री शाहरुख खान ने मुझे सुबह 2 बजे फोन किया। उन्होंने अपनी फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान गुवाहाटी में हुई एक घटना पर चिंता जताई है। इस पर मैंने उन्हें आश्वासन दिया कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है। हम इस पर कार्रवाई करेंगे और सुनिश्चित करेंगे कि ऐसी कोई अप्रिय घटना न हो।’
सीएम ने पत्रकारों से क्या कहा था
गुवाहाटी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में सीएम से पत्रकारों ने पठान विवाद पर सवाल किया किया था इस पर जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने कहा था कि ‘कौन हैं शाहरुख खान। मैं शाहरुख को नहीं जानता, रिपोर्ट्स के मुताबिक मीडियाकर्मियों ने बजरंग दल के कार्यकर्ताओं के द्वारा किए गए विरोध को लेकर सवाल किया था, जिसमें उन्होंने शहर के नारेंगी स्थित एक सिनेमाघर में शुक्रवार को हुए हंगामा किया था।
इस सिनेमाघर में शाहरुख खान की फिल्म पठान को दिखाया जाना है। इस पर सीएम ने कहा था कि ‘खान ने मुझे फोन नहीं किया है, क्योंकि जब भी कोई परेशानी आई है तो समय-समय पर कई बॉलीवुड के लोगों ने मुझे कॉल किया है। अगर खान मुझे फोन करते हैं तो मैं इस मामले को गंभीरता से देखूंगा। इस पर एक्शन लिया जाएगा, अगर कानून को कुछ लोगों ने हाथ में लेने की कोशिश की है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
सीएम के ट्वीट पर यूजर्स की प्रतिक्रियाएं
मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के ट्वीट पर सोशल मीडिया यूजर्स अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बॉलीवुड एक्टर केआरके ने सीएम के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि लेकिन ‘सर कल आपने कहा था कि आप नहीं जानते कि शाहरुख कौन हैं? यानी आप भी सिर्फ अटेंशन चाहते थे।’ अशोक शेखावत ने कमेंट करते हुए लिखा कि ‘तो क्या लोगों आपने कल जो कहा था वह लोगों को मूर्ख बनाने के लिए कहा था।’ वैभव मिश्रा नाम के यूजर ने लिखा कि ‘बहुत जल्दी पहचान लिया और इतना कि ट्वीट करना पड़ गया।’ एक यूजर ने लिखा कि ‘आप तो पहचानते नहीं थे, अब कैसे लाइन पर आ गए।’