बॉलीवुड के किंग खान यानी शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘जवान’ को लेकर सुर्खियों में हैं। हाल ही में मेकर्स ने फिल्म का प्रीव्यू रिलीज किया है। जिसमें एक्टर एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं।
फिल्म का प्रीव्यू देखने के बाद किंग खान के फैंस बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है। वह फिल्म का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
वहीं ‘जवान’ के प्रीव्यू को मिले दमदार रिस्पॉन्स के बाद किंग खान अपने फैंस से जुड़े हैं। उन्होंने अपने ‘आस्क एसआरके’ सेशन के दौरान फैंस के सवालों के जवाब दिए हैं और इसी के साथ ‘जवान’ का नया पोस्टर भी जारी कर दिया है।
शाहरुख खान ने दिए फैंस के सवालों के जवाब
ASKSRK के दौरान शाहरुख खान से एक फैन ने पूछा कि ‘क्या आप अपनी फिल्मों के टिकट खुद ही खरीद लेते हो?’ इस पर एक्टर ने मजेदार जवाब देते हुए कहा कि ‘तुम क्या अपने काम की सैलरी खुद पे करते हो?’ वहीं एक फैन ने पूछा कि क्या आपने इसकी बेहतर तैयारी के लिए जवान में अपनी भूमिका के इर्द-गिर्द घूमती कई फिल्में देखीं?
इस पर एक्टर ने जवाब देते हुए लिखा कि ‘मैंने एटली की बहुत सारी फिल्में देखीं। विजय सर, अल्लू अर्जुन जी, रजनी सर, यश और कई अन्य सितारों से उस दुनिया के एक्सप्रेशन की भाषा समझने में मदद मिली जो बनाई जा रही थी। और हां फिर मैंने अपने किरदार के लिए भी तैयारी की।’ इसके अलावा एक अन्य यूज़र ने शाहरुख खान से सवाल किया, ‘आपका घुटना कैसा है सर’ इस पर शाहरुख खान ने जवाब दिया, “हमेशा दर्द होता है मगर टेकने की नौबत से बहुत दूर हूं।
अबराम को कैसे लगा जवान का प्रीव्यू
वहीं एक फैन जवान के प्रीव्यू पर अबराम का रिएक्श पूछा। फैन ने पूछा कि ‘जवान प्रिव्यू अबराम को कैसा लगा?’ इस सवाल के जवाब में शाहरुख खान ने कहा, ‘उन्हें अनिरुद्ध द्वारा दिया गया टाइटल म्यूजिक बहुत पसंद आया है। स्पेशली सीटी! जावान।’
कब रिलीज होगी फिल्म जवान
जवान की बात करें तो फिल्म 7 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहरुख खान का डबल रोल है। जवान में शाहरुख खान के अलावा नयनतारा विजय सेतुपति, सान्या मल्होत्रा, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर, रिद्धि डोगरा नजर आने वाले हैं। वहीं फिल्म में दीपिका पादुकोण का भी कैमियो है।