बॉलीवुड से फैंस के दिलों पर राज करने वाले शाहरुख खान इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘डंकी’ (Dunnki) को लेकर सुर्खियों में हैं।राजकुमार हिरानी (Rajkumar Hirani) के निर्देशन में बनी इस फिल्म में कई बड़े स्टार्स एक साथ पहली बार बड़े पर्दे पर साथ नजर आने वाले हैं।। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है,जिसे देखने के बाद फैंस के बीच फिल्म को लेकर एक्साइटमेंट बढ़ गई है।
कमाल की बात यह है कि इस साल की शुरुआत शाहरुख की फिल्म ‘पठान’ से हुई थी, जिसके बाद साल का अंत भी उनकी फिल्म ‘डंकी’ से होगा। कहा जा रहा है कि साल 2023 किंग खान के लिए काफी खास रहा है। उन्होंने पठान और जवान जैसी दो ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। वहीं अब उनकी एक और फिल्म डंकी भी रिलीज के लिए तैयार है।
इसी बीच एक्टर ने एक बार अपने चाहने वालों के लिए आस्क एसआरके (ASK SRK) सेशन रखा। इस दौरान एक शख्स ने ट्वीट करते हुए शाहरुख खान की दोनों ब्लॉकबस्टर फिल्मों (पठान, जवान) को टट्टी बताया। आमतौर पर शाहरुख खान ऐसे ट्वीट का जवाब नहीं देते हैं। लेकिन, इस बार उन्होंने रिप्लाई करते हुए ट्रोल को मुंहतोड़ जवाब दिया है।
किंग खान ने ट्रोल को दिया मुंहतोड़ जवाब
दरअसल आस्क एसाआरके के दौरान एक शख्स ने लिखा कि ‘आपकी प्रभावी और कुशल पीआर टीम के कारण आपकी पिछली दो टट्टी फिल्में ब्लॉकबस्टर बन गईं। क्या आपको अब भी अपनी पीआर और मार्केटिंग टीम पर भरोसा है कि वह ‘डंकी’ को भी हिट करवा देंगे और इसे सफल फिल्म बना देंगे?’
शाहरुख खान ने ट्रोल के इस ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि ‘आमतौर पर मैं आप जैसे लोगों को जवाब देता नहीं हूं लेकिन आपके मामले में मैं ऐसा कर रहा हूं। क्योंकि मुझे लगता है कि आप शायद कब्ज की समस्या से पीड़ित है। इसलिए मैं अपनी पीआर टीम से कहूंगा कि वो आपको बढ़िया दवा भिजवा दें…आशा है कि आप जल्द ही ठीक हो जाएंगे।’
कब रिलीज हो रही है ‘डंकी’
बता दें कि शाहरुख खान की ‘डंकी’ 21 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। फिल्म में शाहरुख खान के अलावा तापसी पन्नू (Taapsee Pannu) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) साथ नजर आने वाले हैं।
