राहुल गांधी के लंदन वाले बयान को लेकर माफी की मांग उठ रही है। इसी बीच कांग्रेस नेत्री सुप्रिया श्रीनेत ने कहा है कि वह राहुल सावरकर नहीं हैं जो माफी मांगेंगे, वह राहुल गांधी हैं। अब इसपर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्विटर पर कांग्रेस नेत्री का वीडियो शेयर करते हुए कहा कि वह सावरकर हो भी नहीं सकते।

अशोक पंडित ने ट्विटर पर सुप्रिया श्रीनेत का वीडियो शेयर किया, जिसमें वह कह रही हैं,”राहुल गांधी उस पार्टी और परिवार से आते हैं, जो इस देश की आजादी के लिए लड़ा है। जिसने इस देश को अखंड रखने के लिए कुर्बानी दी है। ये भूले नहीं, राहुल गांधी उस खून के वारिस हैं जिसने पाकिस्तान के दो टुकड़े करकर बांगलादेश को जन्म दिया और भूगोल को बदल दिया। ये तो बिल्कुल न भूलें कि उनका नाम राहुल गांधी है राहुल सावरकर नहीं जो माफी मांगेंगे…”

इसे शेयर करते हुए पंडित ने लिखा,” इसी को Unfortunate कहते हैं और फिर जो एक वाक्य सही नहीं बोल सकता उसका तो नाम सावरकर होना ही नहीं सकता।” बता दें कि राहुल गांधी ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि ‘दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं’। इसे लेकर भी उन्हें खूब ट्रोल किया जा रहा है और अशोक पंडित ने भी अपने ट्वीट में उनके इस बयान को लेकर तंज कसा।

विवेक अग्निहोत्री ने भी उड़ाया मजाक
बता दें कि राहुल गांधी ने प्रेस कान्फ्रेंस में कहा,’दुर्भाग्य से मैं सांसद हूं’। जैसे ही उन्होंने ये कहा उनके साथ बैठे कांग्रेस नेता जयराम ने उन्हें टोक दिया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। ‘द कश्मीर फाइल्स’ के डायरेक्टर ने भी इसपर राहुल गांधी की चुटकी ली है।

विवेक अग्निहोत्री ने राहुल गांधी का वीडियो शेयर करते हुए ट्वीट किया था, जिसमें उन्होंने लिखा,”कठपुतली की सबसे बड़ी बदकिस्मती यह है कि उसे पता नहीं की उसे चलाने वाला कौन है-TheTashkentFiles का एक डायलॉग।” अग्निहोत्री के ट्वीट पर तमाम लोग प्रतिक्रिया दे रहे हैं।