दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली साचिवालय में 75वें स्वतंत्रता दिवस पर तिरंगा फहराया। उन्होंने लोगों का संबोधन करते हुए स्वतंत्रता सेनानियों को याद किया, साथ ही स्कूलों में देशभक्ति पाठ्यक्रम शुरू करने की भी बात कही। दिल्ली के मुख्यमंत्री का कहना था कि हम 75वें साल में कदम रख रहे हैं, लेकिन पिछले 74 सालों में देशभक्ति न ही सिखाई गयी और न पढ़ाई गई। ऐसे में अब दिल्ली सरकार देशभक्ति पाठ्यक्रम की शुरुआत करने जा रही है। उनकी इस घोषणा को लेकर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने तंज कसा।

दिल्ली के मुख्यमंत्री सीएम अरविंद केजरीवाल ने देशभक्ति के पाठ्यक्रम को लेकर ट्वीट भी किया था, जिसमें उन्होंने लिखा, “बच्चे देश का भविष्य हैं, अगर आज हमने बच्चों को देश की बागडोर संभालने के लिए तैयार कर दिया तो भविष्य सुनहरा हो जाएगा। इसलिए अब दिल्ली के स्कूलों में हम बच्चों को देशभक्ति पाठ्यक्रम द्वारा देश से प्यार करना सिखाएंगे।”

सीएम अरविंद केजरीवाल के इस ट्वीट पर तंज कसते हुए अशोक पंडित ने लिखा, “अरविंज दी यह अच्छा प्रयास शुरू करने से पहले आप खुद पहले पीएम नरेंद्र मोदी जी से देशभक्ति का पाठ्यक्रम सीख लीजिए।” अशोक पंडित के इस ट्वीट को लेकर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।


रोहित सिंह नाम के यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “लोगों को लगता है कि मोदी जी से देश को देशभक्ति सीखनी चाहिए। 50 लाख से अधिक लोग कोविड में मर गए, 800 से अधिक किसान मर गए। फिर भी देश को चुनावी उन्माद में झोंकने वाले देशभक्त हैं।”

गोपाल नाम के यूजर ने फिल्म निर्माता के ट्वीट के जवाब में लिखा, “मतलब देश का भट्टा गोल करना सीखें।” वहीं पल्लवी सिन्हा नाम के यूजर ने अशोक पंडित की बात से सहमति जाहिर करते हुए लिखा, “बिल्कुल सही, उपदेश देने से पहले अभ्यास करें।” बता दें कि फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इससे पहले राकेश टिकैट पर भी तंज कसा था। दरअसल, उन्होंने स्वाधीनता दिवस को गणतंत्र दिवस बता दिया था, जिसे लेकर फिल्म निर्माता ने ट्वीट किया था।