कोरोना वायरस के कहर के बीच लोगों को महंगाई से भी जूझना पड़ रहा है। इस मामले को लेकर प्रियंका गांधी ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा है। पत्र में प्रियंका गांधी ने कहा कि कोरोना की दूसरी लहर के बीच जनता को असहनीय पीड़ा उठानी पड़ रही है। उन्होंने सीएम योगी को भेजे पत्र को ट्विटर पर भी साझा किया और कहा कि इस महंगाई के बीच कहीं लोग एफडी तुड़वाने पर मजबूर हैं। प्रियंका गांधी के इस ट्वीट को लेकर बॉलीवुड के मशहूर फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने ट्वीट किया और उनपर तंज कसते हुए कहा कि आप अपनी लूटपाट की दौलत से ही कुछ दे दीजिए। हालांकि, अपने ट्वीट को लेकर फिल्म निर्माता ट्रोल्स के निशाने पर आ गए।

प्रियंका गांधी वाड्रा को लेकर किया गया अशोक पंडित का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब सुर्खियां बटोर रहा है। दरअसल, प्रियंका गांधी ने अपने ट्वीट में सीएम योगी को भेजे पत्र को साझा करते हुए लिखा, “बढ़ती महंगाई, निजी अस्पतालों द्वारा लूट, बिजली बिल, स्कूल फीस एवं व्यापार बंदी से हुए नुकसान से मध्यवर्ग जूझ रहा है।”

प्रियंका गांधी ने ट्वीट में आगे लिखा, “कई लोगों को कर्ज लेने, एफडी तुड़वाने, भविष्य निधि का पैसा निकालने जैसे कदम उठाने पड़ रहे हैं। मैंने सीएम योगी को पत्र लिखकर मध्यवर्ग को राहत देने का आग्रह किया है।” प्रियंका गांधी ने अपने पत्र में सभी परेशानियों को गिनाते हुए सीएम योगी को संबोधित किया और कहा कि मुझे उम्मीद है कि आप इसे गंभीरता से लेंगे।


प्रियंका गांधी के इस ट्वीट पर बॉलीवुड प्रोड्यूसर अशोक पंडित ने उन्हें ताना मारा। उन्होंने ट्वीट को रिट्वीट करते हुए लिखा, “अपनी जायदाद और लूटपाट की दौलत से भी कुछ दे दीजिए मैडम जी। रॉबर्ड वाड्रा जी को भी एक पत्र लिखकर उनकी जमीनें कुछ लोगों में बांट दे दीजिए।”

फिल्म निर्माता अशोक पंडित अपने ट्वीट को लेकर खुद ही ट्रोल हो गए। कई सोशल मीडिया यूजर ने उनके ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा कि कभी आप भी मध्यवर्ग के लिए आवाज उठा लिया कीजिए। प्रशांत नाम के एक यूजर ने लिखा, “अशोक पंडित जी कभी-कभी मध्यवर्ग के बारे में भी सोच लिया करो। उनके घरों में पैसे नहीं आ रहे हैं, राशन मुफ्त नहीं मिलता है।”

प्रदीप नाम के एक यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “पंडित जी कुछ काम कर लो, कब तक भीख मांगोगे।” दूसरे यूजर ने ट्वीट पर चुटकी लेते हुए लिखा, “बीजेपी दुनिया की सबसे अमीर पार्टी है।” एक यूजर ने अशोक पंडित का जवाब देते हुए पीएम मोदी पर तंज कसा और लिखा, “थोड़ा आप पीएम को भी सूट-बूट पर कम खर्च करने के लिए कह दो।” बता दें कि फिल्म निर्माता अशोक पंडित इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए भी ट्वीट किया था, जिसे लेकर वह खुद ट्रोल हो गए थे।