फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने हाल ही में कांग्रेस नेता राहुल गांधी, जम्मू और कश्मीर नेशनल कॉन्फ्रेंस नेता फारूक अब्दुल्ला, मणि शंकर अय्यर और संजय निरुपम का पुराना वीडियो शेयर कर तंज कसा है। इन वीडियो में जहां मणि शंकर अय्यर ने दावा किया कि नरेंद्र मोदी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे तो वहीं राहुल गांधी ने दावा किया था कि पीएम मोदी उनकी आंखों में आंखें डालकर नहीं देख सकते हैं। इससे इतर फारूक अब्दुल्ला ने 370 को लेकर भी तंज कसा था।
फारूक अब्दुल्ला ने अपने एक बयान में कहा था, “मोदी जी अगर 10 दफा भी हिंदुस्तान के प्रधानमंत्री बने तो भी वह 370 को नहीं हटा सकते।” वहीं राहुल गांधी ने संसद में बयान देते हुए कहा था, “पूरे देश ने देखा है कि मैंने प्रधानमंत्री के बारे में साफ-साफ बोला है कि वह अपनी आंख मेरी आंखों में नहीं डाल सकते हैं।”
वहीं मणि शंकर अय्यर ने कहा था, “21वीं सदी में नरेंद्र मोदी कभी भी देश के प्रधानमंत्री नहीं बनेंगे।” इन वीडियो को साझा करते हुए अशोक पंडित ने तंज कसा और लिखा, “आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन उसकी गलतफहमी होती है, जिससे आप और आपके लोग पीड़ित हैं।” फिल्म निर्माता के इस ट्वीट पर अब सोशल मीडिया यूजर भी खूब कमेंट कर रहे हैं।
अनिल जैन नाम के यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “आदमी का सबसे बड़ा दुश्मन उसकी गलतफहमी होती है, यह सबके लिए लागू होता है ना?” एक यूजर ने अशोक पंडित के ट्वीट का जवाब देते हुए लिखा, “गलत फहमी आपको है जिन्हें मोदी जी में भगवान नजर आते हैं।” फिल्म निर्माता अशोक पंडित ने इसके अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर भी तंज कसा।
दरअसल, यमुना नदी में अमोनिया का स्तर बढ़ गया है, जिससे नदी में झाग बन रहा है। ऐसे में उस झाग को हटाने का काम भी जारी है। इस बात पर अशोक पंडित ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को आड़े हाथों लेते हुए लिखा, “अफसोस होता है इन कामगारों की हालत देखकर जो इस गंदे पानी में भी काम कर रहे हैं।”