Rahul Gandhi, Ashoke Pandit: फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित आए दिन कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर तंज कसते रहते हैं। इस बार राहुल गांधी का एक और वीडियो शेयर कर अशोक पंडित ने उनपर निशाना साधा। राहुल गांधी के एक वायरल वीडियो पर वह कहते हैं कि कुछ साल पहले वह यूपा गए थे जहां उन्हें एक किसान मिला था। किसान ने राहुल से कुछ सवाल पूछे थे। राहुल बताते हैं कि उन्होंने किसान के सवाल का जवाब नहीं दिया उल्टा सवाल पूछ लिया। इस पर अशोक पंडित राहुल पर कटाक्ष कर कहते हैं-कुछ समझ में नहीं आया तो रॉबर्ट वाड्रा से पूछ लीजिए ना?
अशोक पंडित ने इस वीडियो को शेयर कर कैप्शन में लिखा- ‘राहुल बाबा यह जो किसान ने आपसे सवाल पूछा था उसी का हल यह फार्मर बिल में है ! कृपया करके पढ़ लीजिए ! कुछ समझ में नहीं आया तो रॉबर्ट वाड्रा से पूछ लीजिएगा, वो आपको समझा देंगे ! ‘
वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं- ‘कुछ साल पहले यूपी में मेरा दौरा था। वहां एक किसान ने मुझसे सवाल पूछा। वो मेरे पास आया और पूछा राहुल जी एक बात समझाइए-हम आलू बेचते हैं 2 रुपए किलो। मगर जब हमारे बच्चे चिप्स खरीदते हैं तो 10 रुपए का पैकिट आता है उसमें एक आलू होता है। और किसान ने मुझसे पूछा कि ये क्या जादू हो रहा है। मैंने उनसे पूछा कि इसका कारण क्या है? आपको क्या लगता है।’
राहुल बाबा यह जो किसान ने आपसे सवाल पूछ था उसी का हल यह #FarmersBill में है !
कृपया करके पढ़ लीजिए ! कुछ समझ में नहीं आया तो रॉबर्ट वाड्रा से पूछ लीजिएगा , वो आपको समझा देंगे ! #FarmersWithModi #KisanStandsWithModi #किसान_मित्र_मोदी_सरकार pic.twitter.com/Tv9nPiBPXX— Ashoke Pandit (@ashokepandit) December 30, 2020
राहुल गांधी आगे कहते हैं- ‘उन्होंने कहा इसका कारण ये है कि जो फैक्ट्रियां होती हैं हम उनसे दूर होते हैं। अगर हम डायरेक्ट उन्हें माल बेचते तो जो बीच से पैसा ले जाते हैं बिचोले उन्हें फायदा नहीं होगा और डायरेक्ट हमें पैसा मिला। येएक प्रकार से अमेठी और उत्तरप्रदेश के मजदूरों और किसानों की लड़ाई है।’ बता दें, राहुल गांधी किसानों का समर्थन करते हुए सरकार के कृषि सुधार बिल का विरोध कर रहे थे। राहुल तो फिलहाल इटली चले गए हैं, लेकिन उनका ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है।