रामनवमी के दिन महाराष्ट्र, गुजरात समेत कई इलाकों पर दंगे, पथराव व आगजनी की घटनाएं हुईं। इन दंगों में तमाम लोगों के घायल होने की खबर है। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने महाराष्ट्र में हुए दंगे को लेकर ट्वीट किया है। जिसमें उन्होंने 2024 में भी नरेंद्र मोदी को ही पीएम बनाने की बात कही। जिसके बाद कॉमेडियन राजीव निगम ने उनपर कटाक्ष करते हुए सवाल किया है।
अशोक पंडित का ट्वीट
अशोक पंडित ने लिखा था,”महाराष्ट्र, बंगाल, गुजरात, बिहार, उत्तर प्रदेश और कर्नाटक में रामनवमी के जुलूस पर अटैक इस बात का सबूत है कि साल 2024 चुनाव में भारी मतों से नरेंद्र मोदी को जिताना कितना जरूरी है।”
राजीव निगम ने किया सवाल
अशोक के ट्वीट करते ही तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया देना शुरू कर दिया। वहीं कॉमेडियन राजीव निगम ने भी रिएक्शन दिया है। उन्होंने ट्वीट को शेयर करते हुए लिखा,”अभी कौन है, जो देशभर में ये सब हो रहा है?”
यूजर्स के कमेंट्स
इस ट्वीट पर ऐश मुहम्मद खान ने लिखा,”इन सबके जिम्मेदार ऐसे लोग ही हैं जो झूठ नफरत हेट प्रोपगेंडा का सपोर्ट करते हैं और खुद दिन भर नफरत झूठ फैलाते हैं। धर्म के नाम पर जो धार्मिक त्यौहार खुशियों और आस्था से भरा होना चाहिए वह आज़ नफ़रत हेट गालियों धमकियों से भर चुका है और पैटर्न एक ही जुलूस को मस्जिद के सामने लाकर।” महेंद्र जलवानिया ने लिखा,”पहले बेरोजगार युवाओं को रोजगार नहीं देंगे फिर उनको धर्म के नाम पर भड़काएंगे और दंगे करवाएंगे। फिर दंगों के नाम पर राजनीति करेगें कि अगर अनपढ़ नहीं जीता तो तुम नहीं बचोगे। सीधी सी बात है कि दंगे बीजेपी के लिए खाद का काम करते हैं यह गुजरात, फिर देश भर में साबित हो गया है।”
क्या है मामला?
बता दें कि रामनवमी के मौके पर निकलने वाली शोभायात्रा पर देश के कई इलाकों में पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। गुजरात, महाराष्ट्र और पश्चिम बंगाल में यह हिंसा उस वक्त हुई जब रामनवमी की शोभायात्रा निकाली जा रही थी और उस पर पत्थर बरसाए गए हैं। पिछले साल हनुमान जयंती के मौके पर भी इसी तरह शोभायात्रा के दौरान छह राज्यों में हिंसा भड़क उठी थी, जिसमें कई लोग मारे और कई घायल हो गए थे।