एक्टर और फिल्म क्रिटिक कमाल राशिद खान उर्फ केआरके बॉलीवुड वालों पर निशाना साधने का एक भी मौका नहीं छोड़ते। सलमान खान की फिल्म ‘किसी का भाई किसी की जान’ का नया गाना रिलीज हो गया है। लेकिन इसपर केआरके ने कटाक्ष किया है। उन्होंने ट्विटर पर न केवल गाने का मजाक उड़ाया बल्कि सलमान खान और उनकी फिल्म के नाम को भी बिगाड़ दिया। इसके अलावा उन्होंने अजय देवगन की फिल्म ‘भोला’ को भी फ्लॉप बताया है।
उन्होंने ट्विटर पर लिखा,”आज बुढ़ऊ हीरो की भोजपुरी फिल्म “किसी का हाथ किसी की टांग” का एक और भोजपुरी गाना रिलीज हुआ है। और ये गाना इस बात का सबूत है कि इस फिल्मको फ्लॉप होने से खुद भगवान भी नहीं बचा सकता।” इस ट्वीट पर सलमान खान के फैंस ने केआरके की जमकर क्लास लगाई है।
यूजर्स की प्रतिक्रिया
परवेज नुमैरी नाम के यूजर ने लिखा,”हिम्मत है तो नाम लेकर कहो ये बात। खुद को पहले देख लो सलमान को कुछ बोलने से पहले।” विवेक यादव ने लिखा,”सबसे बकवास भोजपुरी फिल्म तो तेरी थी मुन्ना पांडे बेरोजगार। पहले खुद भोजपुरी मूवी में काम कर चुका है और अब भोजपुरी के नाम पर कॉमेडी करता है। ‘देशद्रोही’ कितने लोगों ने देखी, हिम्मत है तो भारत में आकर बात करो इनसब से।”
Bhola को भी बताया फ्लॉप
केआरके ने अजय देवगन की फिल्म पर भी तंज कसा। उन्होंने लिखा,”आज फिल्म ‘भोला’ का लगभग खत्म है। फिल्म ने दूसरे दिन 6 करोड़ कमाए। मतलब ये एक ब्लॉकडस्टर है, क्योंकि फिल्म 200 करोड़ के बड़े बजट में बनी है।”
इसपर यूजर्स के कमेंट्स
रतन नाम के यूजर ने लिखा कि ये फिल्म सच में बहुत बेकार है, अजय देवगन ने इसमें अपना हाथ क्यों आजमाया। मोहम्मद नाम के यूजर ने लिखा,”रमजान नहीं होते तो पक्का हिट थी ये फिल्म।” कूल नम्बियार ने लिखा,”तुम लोगों को लगता है बायकॉट बॉलीवुड खत्म हो गया। प्रोड्यूस करो और खुद टिकट खरीदो। यहीं भविष्य रह गया है।”
बता दें कि Bholaa को रिलीज हुए तीन दिन हो चुके हैं, लेकिन फिल्म एक दिन भी उम्मीदों पर खरी नहीं हो पाई है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पा रही है।