साल 2019 में शुरू हुई महाराष्ट्र की उद्धव सरकार का राज 943 दिनों में ही खत्म हो गया। एकनाथ शिंदे की बगावत के बाद पार्टी में ऐसी हलचल हुई कि 10 दिनों में ही उद्धव ठाकरे ने मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। इस सियासी घमासान के बीच हर कोई उद्धव ठाकरे और संजय राउत को लेकर प्रतिक्रिया दे रहा है। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी इस मामले में तंज कसते हुए ट्वीट किया है।
अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा,”किसी ने संजय राउत को देखा? अगर मिले तो उसको इत्तिला कर दीजिएगा की उखड़ गया।” फिल्ममेकर के ट्वीट पर तमाम लोगों ने प्रतिक्रिया दी है। चरित नाम के यूजर ने मजे लेते हुए लिखा,”सुना है लीलावती हॉस्पिटल गए हैं।” श्याम अग्रवाल ने लिखा,”मुंह चलाते-चलाते मुंह की खा बैठे राउत।”
बता दें कि पिछले साल जब महाराष्ट्र में कंगना के कार्यालय पर बीएमसी का बुलडोजर चला था, तब संजय राउत ने कहा था कि ‘उखाड़ दिया’। उसी बयान को लेकर संजय राउत पर टिप्पणी की जा रही है। सोशल मीडिया पर इसका हैशटैग भी चल रहा है।
इसके अलावा अशोक पंडित ने एक और ट्वीट किया है, जिसमें उन्होंने लिखा,”पालघर के साधुओं के परिवार की हाय ने महाराष्ट्र की सरकार गिरा दी। कन्हैया लाल के परिवार की हाय से राजस्थान की सरकार गिरेगी। ये भविष्यवाणी याद रखिएगा। जस्टिस फॉर कन्हैया लाल।” विवेक कुमार शुक्ला नाम के यूजर ने अशोक पंडित को बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की याद दिलाते हुए लिखा,”सुशांत भी है सर जी।”
आपको बता दें कि उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद संजय राउत का कहना है कि शिवसेना सत्ता के लिए पैदा नहीं हुई है, सत्ता शिवसेना के लिए पैदा हुई है। ये हमेशा से बालासाहेब ठाकरे का मंत्र रहा है। हम काम करेंगे और एक बार फिर अपने दम पर सत्ता में आएंगे।
वहीं दूसरी तरफ भाजपा अपनी सरकार बनाने की पूरी तैयारी में है। उद्धव ठाकरे के इस्तीफे के बाद भाजपा की तरफ से एक ट्वीट किया गया है, जिसमें लिखा है,”ये तो झांकी है, मुंबई महापालिका अभी बाकी है।” इस ट्वीट में देवेंद्र फडणवीस अपने हाथ में बैट लिए दिखाई दे रहे हैं।