Rahul Gandhi, Ashoke Pandit: फिल्म मेकर अशोक पंडित आए दिन राहुल गांधी पर निशाना साधते रहते हैं। इस बार भी उन्होंने राहुल गांधी पर चुटकी लेते हुए एक पोस्ट री-ट्वीट किया है। पोस्ट में राहुल गांधी किसान बिल पर बोलते नजर आ रहे हैं। वहीं राहुल गांधी इस वीडियो में किसानों को लेकर उदाहरण भी देते दिखते हैं। राहुल गांधी आलू और आलू से बने चिप्स की बात करते हैं। ‘ये क्या जादू हो रहा है राहुल बाबा’ से इस वीडियो को शेयर किया जा रहा है।
वीडियो में राहुल गांधी कहते हैं- ‘कुछ साल पहले यूपी में मेरा दौरा था। वहां एक किसान ने मुझसे सवाल पूछा। वो मेरे पास आया और पूछा राहुल जी एक बात समझाइए-हम आलू बेचते हैं 2 रुपए किलो। मगर जब हमारे बच्चे चिप्स खरीदते हैं तो 10 रुपए का पैकिट आता है उसमें एक आलू होता है। और किसान ने मुझसे पूछा कि ये क्या जादू हो रहा है। मैंने उनसे पूछा कि इसका कारण क्या है? आपको क्या लगता है।’
राहुल गांधी आगे कहते हैं- ‘उन्होंने कहा इसका कारण ये है कि जो फैक्ट्रियां होती हैं हम उनसे दूर होते हैं। अगर हम डायरेक्ट उन्हें माल बेचते तो जो बीच से पैसा ले जाते हैं बिचोले उन्हें फायदा नहीं होगा और डायरेक्ट हमें पैसा मिला। येएक प्रकार से अमेठी और उत्तरप्रदेश के मजदूरों और किसानों की लड़ाई है।’ इस वीडियो को फिल्म डायरेक्टर अशोक पंडित ने भी री-ट्वीट किया। जिसे ढेर सारे रिएक्शन मिलने लगे।
Congress doing ‘double-faced’ politics over farm bills#RahulGandhi #Farmers #FarmerBill2020 #FarmBills2020 #FarmLaws #Congress #CongressMuktBharat pic.twitter.com/K1AcN38cHd
— Know The Nation (@knowthenation) December 27, 2020
एक यूजर ने राहुल पर चुटकी लेते हुए लिखा- ‘ये मैं नही हूं कोई और है शायद मेरा डुप्लीकेट-राहुल गांधी।’ तो किसी ने कहा- राहुल गांधी का डबल स्टैंडर्ड। एक यूजर ने इस यूजर के जवाब में लिखा- हां जैसे बीजेपी का डबल स्टैंडर्ड है।एक ने कहा- आखिर रियल अजेंडा है क्या आप लोगों का? एक यूजर ने मस्ती में लिखा- हम तो जाते अपने गांव सबको राम राम राम, जा रहें हैं अब इटली।

