Ashoke Pandit: बॉलीवुड फिल्ममेकर अशोक पंडित इन दिनों सोशल मीडिया पर अपनी राय बेबाकी से रखते दिख रहे हैं। किसी न किसी मुद्दे पर अशोक पंडित सोशल मीडिया पर पोस्ट करते रहते हैं। इस बार उन्होंने पश्चिम बंगाल में कानून व्यवस्था  की खराब स्थिति पर हमला बोला है। डायरेक्टर ने ट्वीट करते हुए लिखा कि मौजूदा स्थिति को देखते हुए वेस्ट बंगाल में तत्काल राष्ट्रपति शासन लागू कर दिया जाना चाहिए। अशोक पंडित के इस ट्वीट को देखकर लोगों ने रिएक्शन देने शुरू कर दिए।

एक यूजर ने लिखा- ‘असल में यह पॉलीटिकली करेक्ट आइडिया नहीं है। दीदी इसी विक्टमहुड कार्ड को ही तो प्ले करना चाहती हैं।’ तो किसी ने कहा- ‘जैसा चल रहा है, चलने देना चाहिए। इसी से राज्य की कथित व्यवस्था का सच दुनिया और उन लोगों को समझ आएगा, जिन्होंने ममता राज के लिए वोट किया था पिछले विधानसभा चुनाव में…!!’ तो कोई बोला- ‘इस सरकार को खारिज करने के लिए कितने ही ट्विटर किए गए हैं। इस पर कोई कार्रवाई क्यों नहीं की जा रही है। यह अब तक का एक मिलियन डॉलर का सवाल है।’ तो किसी ने भड़कते हुए कहा- आप गुजरात देखिए भैया।

बता दें, इधर बंगाल में अम्फान चक्रवाती तूफान को लेकर भी केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मंगलवार को पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से बात की। उन्होंने इस दौरान बंगाल को मदद का आश्वासन दिया है। इसी बीच मछली पालन से जुड़ी गतिविधियों को भी रोकने के लिए कहा गया है।

मौसम विभाग ने बंगाल और ओडिशा में ऐसी सभी गतिविधियों पर 20 मई तक के लिए रोक लगा दी है। दरअसल, प्रचंड चक्रवातीय तूफान ‘अम्फान’ के 20 मई को पश्चिम बंगाल के दीघा और बांग्लादेश के हटिया द्वीप के बीच तट पर पहुंचने के अंदाजे लगाए गए हैं।