फिल्म अभिनेता नसीरुद्दीन शाह अपने किसी न किसी बयान को लेकर चर्चा में बने रहते हैं। इन दिनों भी शाह ने ‘द केरल स्टोरी’ और मुस्लिमों के समर्थन में कुछ टिप्पणी दी थी, जिसके कारण वह फिर सुर्खियां बंटोर रहे हैं। शाह ने ये भी कहा था कि उन्होंने ‘द केरल स्टोरी’ नहीं देखी और न ही देखेंगे। अब फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अभिनेता को घेरा है। उन्होंने शाह को आतंकवाद का समर्थन करने वाला और सफल लोगों से जलने वाला बताया है।
अशोक पंडित ने ट्विटर पर नसीरुद्दीन शाह को लेकर दो ट्वीट किए हैं। एक ट्वीट में उन्होंने अभिनेता को आईएसआईएस समर्थक बताया है। अशोक पंडित ने लिखा,”‘द कश्मीर फाइल्स’ और ‘द केरल स्टोरी’ का विरोध करके नसीरुद्दीन शाह ने ये साबित कर दिया है कि वह आतंकवाद और आईएसआईएस समर्थक हैं।”
अन्य ट्वीट में अशोक पंडित ने लिखा,”नसीरुद्दीन शाह सफल लोगों से नफरत करते हैं। वह उन्होंने दिलीप कुमार साहब, शारुख खान, विराट कोहली, राजेश खन्ना जैसी प्रतिष्ठित हस्तियों के खिलाफ बात कर चुके हैं। इसलिए विपुल शाह और विवेक अग्निहोत्री जैसे निर्माताओं की सफलता से भी चिढ़ रहे हैं।”
यूजर्स की प्रतिक्रिया
अशोक पंडित के ट्वीट पर लोगों ने ढेर सारे कमेंट्स किए हैं। किसी ने नसीरुद्दीन के खिलाफ गुस्सा जाहिर किया है तो किसी ने फिल्ममेकर को ही खरी खोटी सुनाई है। धर्मेंद्र सिंह नाम के यूजर ने लिखा,”भाई मानसिकता ही कट्टरता से भरी पड़ी है , सच देख ही नहीं सकते ये लोग।” डॉक्टर जीतेंद्र सिंह शेरावत ने लिखा,”नसीरुद्दीन शाह ने कुछ गलत नहीं कहा है। उन्होंने जो कहा सच कहा। तुम एक झूठे इंसान हो, सच का सामना तुम नहीं कर सकते। तुम एक घोर अंधभक्त हो। नसीरुद्दीन शाह पर कीचड़ उछालने से ना वो छोटे होंगे ना तुम उनके बराबर हो सकते हो।”
मनोज तिवारी भी भड़के
अशोक पंडित से पहले भोजपुरी एक्टर/सिंगर और भाजपा सांसद मनोज तिवारी ने भी नसीरुद्दीन शाह के बयान का विरोध किया था। उनका कहना था कि नसीरुद्दीन शाह की नीयत में खोट है। नसीरुद्दीन एक्टर बहुत अच्छे हैं लेकिन उनकी सोच सही नहीं है। अगर शाह को ‘द केरल स्टोरी’ से दिक्कत है तो वह इसके खिलाफ कोर्ट में जा सकते हैं।
यहां पढ़ें पूरी खबर…