Rahul Gandhi: फिल्ममेकर अशोक पंडित राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी पर एक बार फिर से बिफरते हुए नजर आए। अशोक पंडित ने ट्वीट कर कांग्रेस पार्टी पर अपनी भड़ास निकाली और कहा- ‘आतंकी संगठन भी देश का इतना नुकसान नहीं कर सकते जितना इस परिवार ने किया।’
फिल्ममेकर यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा- ‘राहुल गांधी तुम्हारी पार्टी दिल्ली के 5 सितारा अस्पताल में गिलानी पर करोड़ों रुपए फूंकती है। गिलानी वो है जो कि हजारों कश्मीरी हिंदुओं की मौत का कारण रहा। दुश्मनों के साथ खड़े रहना तुम्हारे डीएनए में है।’
अपने अगले ट्वीट में अशोक पंडित ने कहा- ‘स्टेन स्वामी एक प्रतिबंधित ट्रस्ट संगठन के नेता थे। वह दंगा भड़काने के लिए जेल में थे। उनकी मृत्यु पर एक प्रतिष्ठित समाचार चैनल और “प्रतिष्ठित” पत्रकार राजदीप सरदेसाई इस आदमी को श्रद्धांजलि दे रहे हैं। वह दिन दूर नहीं जब वे यासीन मलिक के निधन पर भी श्रद्धांजलि देंगे।’
राहुल गांधी ने भी स्टेन स्वामी को अपनी पोस्ट में श्रद्धांजलि अर्पित की तो अशोक पंडित बोले- ‘राहुल गांधी का एक ट्वीट 70 साल के कांग्रेस के नक्सल समर्थन और पोषण का एक स्थायी प्रमाण है। हजारों सैनिक शहीद हुए, नक्सली गांव पिछड़ गए और केंद्र की निरंतर आंतरिक सुरक्षा खतरे में पड़ी। ये सभी चीन द्वारा प्रायोजित था।’
.@RahulGandhi Your party spent crores of rupees in treating #Geelani in 5 star hospitals of Delhi & Mumbai. Geelani is the one responsible for killing thousands of #KashmiriHindus & security personnel.
Standing by the enemies is in your DNA. #StanSwamy
— Ashoke Pandit (@ashokepandit) July 5, 2021
अशोक पंडित ने आगे कहा- ‘अपने लाभ के लिए इस गांधी परिवार ने कश्मीर में आतंकवाद को बढ़ावा दिया। इमरजेंसी लगवाई, नक्सलवाद में बढ़ौतरी हुई, कोई भी इतनी हानि नहीं पहुंचा सकता जितना इस परिवार ने देश को नुकसान पहुंचाया है।’
स्टेन स्वामी की मौत पर फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री की भी एक पोस्ट सोशल मीडिया पर सामने आई। इस वीडियो पोस्ट में वह कहते दिख रहे हैं कि – ‘ये बड़े शर्म की बात है कि स्टेन स्वामी को श्रद्धांजलि दी जा रही है कई लोग उन्हें एक्टिविस्ट कह रहे हैं।’
Who is Stan Swamy, well explain by Vivek ji.. https://t.co/xUmMIyiG7J
— Iamshridhar.H (@shri2209_hallur) July 5, 2021
बताते चलें, भीमा कोरेगांव हिंसा से जुड़े मामले में गिरफ्तार किए गए 84 साल के एक्टिविस्ट फादर स्टेन स्वामी (Father Stan Swamy) का सोमवार को निधन हो गया। पिछले कुछ दिनों से उनकी तबीयत खराब चल रही थी। तबीयत बिगड़ने के बाद से उन्हें होली फैमिली अस्पताल में भर्ती कराया गया था।