Rahul Gandhi: कोरोना का प्रकोप कम होने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने सोशल मीडिया पर लोगों से अपील की कि वह वैक्सीन लगवाएं और केंद्र सरकार टीकाकरण मुफ्त में करें। इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने राहुल गांधी का मजाक उड़ाते हुए कहा कि ‘आप कब जागोगे?’
राहुल गांधी ने केंद्र सरकार के खिलाफ ट्वीट कर कहा था- कोरोना महामारी के ख़िलाफ़ सबसे मज़बूत सुरक्षा कवच सिर्फ़ वैक्सीन है। देश के जन-जन तक मुफ़्त टीकाकरण पहुंचाने के लिए आप भी आवाज़ उठाइये- केंद्र सरकार को जगाइये! राहुल गांधी के इस ट्वीट पर अशोक पंडित ने जवाब में कहा- ‘आप कब जागोगे राहुल बाबा ? घर में Ac में बैठ कर सिर्फ़ ट्वीट कर के गलियाते ही रहोगे !’
इससे पहले अशोक पंडित ने अखिलेश यादव के एक पोस्ट पर भी कमेंट किया था। अखिलेश यादव ने मोदी सरकार से सवाल किया था कि आखिर वैक्सीन को लेकर सेफ्टी और इफेक्टिवनेस के डाटा को पब्लिकली शेयर क्यों नहीं किया जा रहा है? इस पर जवाब देते हुए अशोक पंडित ने कहा था- बीजेपी वैक्सीन से आपको क्या लेना भैया? आप तो कागज भी नहीं दिखाने वाले थे? और वैक्सीन भी नहीं लगाने वाले थे।
आप कब जागोगे राहुल बाबा ?
घर में Ac में बैठ कर सिर्फ़ ट्वीट कर के गलियाते ही रहोगे ! https://t.co/u9FiIssuL7— Ashoke Pandit (@ashokepandit) June 2, 2021
अशोक पंडित के इन पोस्ट पर लोगों के भी ढेरों रिएक्शन सामने आने लगे। राहुल गाधी को लेकर किए गए पोस्ट पर आनंद कुमार नाम के एक यूजर ने लिखा- इन्होंने यही काम किया है जीवनभर। आगे भी यही करेंगे, इसलिए अमेठी ने सबक सिखाया।
एक यूजर ने अशोक पंडित से सवाल करते हुए पूछा- ओह तो क्या अब गवर्नमेंट से सवाल भी नहीं किए जा सकते? वह अपोजिशन से हैं रूलिंग क्लास से नहीं जिसने देश को फेलियर बाना दिया है।
मानसी पाठक नाम की महिला यूजर ने चुटकी लेत हुए कहा- राहुल जी काहे जागेंगे? मस्त हैं AC में बैठ कर ट्विटर पर टाइप करो। वो भी झूठ ही फैलाना है। होमवर्क भी नहीं करना उसके लिए। बाक़ी भारतीय जनता भोली है भूल भी जाती है।