अग्निवीरों की भर्ती में जाति प्रमाण पत्र को लेकर इन दिनों चर्चा तेज है। इसी बीच राजद नेता तेजस्वी यादव ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए लिखा था क संघ की बीजेपी सरकार जातिगत जनगणना से दूर भागती है, लेकिन देश सेवा के लिए जान देने वाले अग्निवीर भाईयों से जाति पूछती है। इस पर अशोक पंडित ने तेजस्वी यादव से पूछा है कि वो कितने पढ़े-लिखे हैं।

इसपर अखिलेश सिंह के यूजर ने लिखा,”आरक्षण की सुविधा लेने में शर्म नहीं है लेकिन जाति बताने में है। अगर अपनी जाति से इतनी नफरत है तो पहले आरक्षण की मलाई छोड़ दीजिए। सबको अपनी जाति पर गर्व होना चाहिए और खुल कर उस पर बात भी करनी चाहिए। क्योंकि आज सब बराबर हैं, कोई बड़ा या छोटा नहीं है।” वहीं अनिकेत राय ने लिखा,”योग्यता न पूछो यादव जी की।”

आशीष रॉय ने लिखा,”अशोक जी ये आठवीं फेल हैं, अग्निवीर के लिए भी क्वालीफाई नहीं करते। किंतु लालू प्रसाद के बेटा हैं इसलिए नेतागिरी कर के अरबों रूपए के मालिक हैं। यही इस विडंबना है इस देश की।” पारा एसएफ ने लिखा,”सेना मैं भर्ती के समय हमेशा से जात प्रमाण पत्र मांगा जाता है। ये आज से नहीं जब भारतीय सेना बनी थी तब से है। जनता को भ्रमित मत करो जा कर और किसी मुद्दे पे राजनीति करो।”

वी. सुद्धांशु ने लिखा,”जाती की राजनीति तो यही लोग करते हैं और आज इसपर सवाल उठा रहे हैं। गजब का दोगलापन है। जातिगत जनगणना करवाने के लिए खुद बेचैन हैं, फिर जो सेना में असल में बहुत पहले से हो रहा है, उसपर बेकार सवाल उठा रहे हैं। कुछ भी मुद्दा नहीं है इन लोगों के पास, ये ऐसे ही सड़क पर और संसद में चिल्लाते रहेंगे।”

आपको बता दें कि तेजस्वी यादव ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय को लेकर हाल ही में एक बयान दिया है। जिसे लेकर राजनीति गरमा गई है। तेजस्वी का दावा है कि नित्यानंद ने उनसे बोला है कि भाजपा में उनका दम घुट रहा है। हालांकि बीजेपी ने इस दावे को बालू की दीवार की तरह झूठा बताया है।