अजीज मिर्जा की रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ‘यस बॉस’ को लोगों ने काफी पसंद किया। उसके गाने आज भी कहीं न कहीं लोगों की जुबान पर है। इस फिल्म में शाहरुख खान, जॉनी लीवर, जूही चावला और अशोक सराफ समेत कई स्टार्स नजर आए। इस फिल्म में शाहरुख खान ने उस बिल्डिंग के सामने भी शूटिंग की, जो महज चार साल बाद मुंबई के बांद्रा पर उन्हीं का घर ‘मन्नत’ बन गया। अब हाल ही में इसके एक्टर अशोक सराफ ने एक इंटरव्यू दिया है, जिसमें उन्होंने कई स्टार्स को लेकर बात की और उनके साथ काम करने के अपने अनुभव बताए।

इसमें शाहरुख खान का नाम भी शामिल था। बता दें कि अशोक और किंग खान ने सिर्फ ‘यस बॉस’ ही नहीं, बल्कि ‘करण अर्जुन’ समेत कई फिल्मों में उनके साथ काम किया है। अब उन्होंने रेडियो नशा से बात करते हुए ‘यस बॉस’ के सेट से जुड़ा शाहरुख खान का एक किस्सा शेयर किया और किंग खान की तारीफ भी की।

‘राघव चड्ढा कभी PM नहीं बनेगा…’, रोज सुबह पत्नी परिणीति चोपड़ा से ये बात बुलवाते हैं पति, पॉलिटिशियन ने खुद बताई इसके पीछे की वजह

बहुत मेहनती हैं शाहरुख खान

सराफ ने रेडियो नशा को बताया, “इंडस्ट्री में उनके जितना मेहनती कोई नहीं है। वह अपने किरदार के लिए बहुत मेहनत करते हैं। वह हमेशा इस बात के लिए तैयार रहते हैं कि इसे कैसे बेहतर बनाया जा सकता है। वह यूं ही स्टार नहीं बन गए हैं। वो कभी भी कोई छोटी-सी भी चीज नहीं छोड़ते, जो उनके अभिनय में मददगार हो सकती हो।” अशोक सराफ ने बताया कि उन्होंने शाहरुख खान को एक सीन को अलग तरीके से करने का सुझाव दिया था और किंग ने उनके सुझाव को गंभीरता से भी लिया।

सराफ ने बताया कि शाहरुख ने कहा कि चलो रिहर्सल करते हैं और उन्होंने इतनी बार रिहर्सल की, जब तक सीन परफेक्ट नहीं हो गया। आमतौर पर अभिनेता इस तरह के सुझावों के लिए तैयार नहीं होते। वे उस सीन को दोबारा करने से इनकार कर देते हैं, लेकिन वह ऐसे नहीं हैं। वह हमेशा कोशिश करते हैं और फिर देखते हैं कि वह काम करता है या नहीं। वह एक बहुत अच्छे इंसान भी हैं।

कभी नहीं थकते शाहरुख खान

सराफ ने आगे कहा, “अगर कोई मुझसे पूछे कि किसमें सबसे ज्यादा एनर्जी है, तो मैं शाहरुख का नाम लूंगा। उनमें इतनी एनर्जी है कि वे कभी रुकते नहीं। वे कभी थकते नहीं। यह बहुत बड़ी बात है, खासकर आज के लिए। दूसरों को उनसे यह सीखना चाहिए। इसलिए वे आज इस मुकाम पर पहुंचे हैं। मैं उनसे बहुत प्यार करता हूं।”

‘जब वो चाहेंगे तब…’, जैस्मिन भसीन संग शादी के सवाल पर अली गोनी ने किया रिएक्ट, बताया क्यों हो रही है देरी