कांग्रेस के पूर्व नेता और जाने माने वकील कपिल सिब्बल समाजवादी पार्टी में शामिल हो गए हैं। समाजवादी पार्टी की तरफ से उन्हें राज्यसभा भेजा जा रहा है। कपिल सिब्बल का सपा में जाना कांग्रेस के लिए एक बड़ा झटका है। सोशल मीडिया पर लोग कपिल सिब्बल के कांग्रेस छोड़ने और सपा में शामिल होने पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। फिल्ममेकर अशोक पंडित ने अखिलेश यादव और कपिल सिब्बल की तस्वीर शेयर कर चुटकी ली है।
तस्वीर शेयर कर अशोक पंडित ने ली चुटकी: फिल्ममेकर अशोक पंडित ने ट्वीटर पर कपिल सिब्बल और अखिलेश यादव की एक तस्वीर शेयर की है जिसमें दोनों राज्यसभा में नामांकन करने जाते नजर आ रहे हैं। फोटो शेयर करते हुए अशोक पंडित ने लिखा, ”हाथ छोड़कर साइकिल चलाना भी एक कला है…।”
लोगों की प्रतिक्रियाएं: सोशल मीडिया पर अब लोग इस पर अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। कविता नाम की यूजर लिखती हैं,” साइकिल चलाते-चलाते,बहुत लोग गिर कर चोट खा लेते हैं।” वहीं राहुल नाम के यूजर लिखते हैं ”लाल वाली टोपी इनपर अनिवार्य होगी या नहीं ?” ललित नेगी लिखते हैं, ”रिटायर्मेंट की एज सिर्फ प्राइवेट और सरकारी कर्माचारियों पर लागू होती है लेकिन पॉलिटिक्स में नहीं। हमको भी बता दो कहां फॉर्म मिलता है और कितने का ड्राफ्ट लगता है। हम भी एप्लाई कर देगें। कब तक बिना जॉब के बैठे रहेंगे।” करदीन पांडे लिखते हैं, ”जल्द ही लोकतंत्र बचाने की मुहिम कपिल सिब्बल जी, यासीन मलिक को बचाने और न्याय दिलाने के लिए सर्वोच्च न्यायालय में दिखेंगे।”
संजीत कुमार सुमन लिखते हैं, ”कला नहीं, इन लोगों ने राजनीति को भी व्यापार बना लिया है। जैसे वकालत को व्यापार बना रखा है। आतंकवादी,रेपिस्ट सभी का केस लड़ते हैं पैसों के लिए। ऐसे इंसान को पूरे भारत से बहिष्कार कर देना चाहिए। राजनीति में सिर्फ कार्यकार्ताओं को ही टिकट मिलनी चाहिए, लेकिन यहां तो हद्द है।’ बिजेन्द्र लिखते हैं, ‘मुझे लगता है साइकिल किराये पर ली गई है।’
कपिल सिब्बल ने 16 मई को कांग्रेस पार्टी से इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद 25 मई को वह समाजवादी पार्टी में शामिल हो गये। कपिल सिब्बल कांग्रेस के वरिष्ठ और कद्दावर नेता थे, उनके जाने से कांग्रेस को नुकसान जरूर पहुंचा है। कपिल सिब्बल देश के जाने माने वकील भी हैं, जो कई चर्चित केस लड़ चुके हैं।