उत्तर प्रदेश में चुनावी माहौल गर्म है। चुनावी चकल्लस, बहस और चर्चा के तमाम वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें एक मुस्लिम शख़्स मीडिया से बातचीत के दौरान यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और अखिलेश को खरी-खोटी सुनाता दिख रहा है। इस वीडियो को फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी शेयर किया है और चेतावनी दी।

वायरल वीडियो में एक मुस्लिम शख्स रिपोर्टर से बात करते दिखाई दे रहा है। वह अपने इलाके के बारे में बात करते हुए कहता है, “यहां चारों ओर मुसलमान हैं और एक मंदिर है। इस एरिया में घूम लीजिए और देख लीजिए कितने मकान पर लिखा हुआ है फलाना अली, फलाने हुसैन, फलाने अंसारी प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतगर्त लाभार्थी हैं सब। और क्या चाहिए आपको। मुसलमान को केवल सुरक्षा चाहिए। रोजगार करने के लिए आजादी चाहिए, उसको घर चाहिए, बिजली चाहिए, पानी चाहिए, दवा चाहिए, शिक्षा चाहिए। सब तो दे रही है सरकार।”

शख्स आगे कहता है, “टोपी वाले नेता की कोई जरूरत नहीं है। टोपी ही हम लोगों ने पहनी 72 साल, अब नहीं पहननी है। टोपी जिसको पहनना है पहनेगा, हम मुसलमान लोगों ने पहनी हुई है। देख लीजिए। टोपी पहनें या ना पहनें, इससे कोई मतलब नहीं। अखिलेश यादव, मुलायम सिंह जी, चरण सिंह जी और तमाम लोग… इंदिरा गांधी से लेकर पंडित नेहरू तक, इन लोगों ने टोपी पहन कर हम लोगों को टोपी पहनाकर पैदल कर दिया।”

शख्य का ये वीडियो खूब वायरल हो रहा है। ट्विटर पर खासा एक्टिव रहने वाले फिल्ममेकर अशोक पंडित ने भी ये वीडियो शेयर किया है और लिखा, ‘सत्य वचन ! कान खोलकर सुन लीजिए अखिलेश यादव, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी…योगी जी हैं तो यूपी सुरक्षित है… योगी जी फिरआएंगे।’

अशोक पंडित ने एक और ट्वीट किया है। इस ट्वीट में उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा, ‘तब क्यों नहीं लाए थे बदलाव तुम? जब टोपीवाला कमजोरों पर हंसता था, जब गरीब पक्की छत को तरसता था, जब बहू-बेटी घर से निकलने पर डरती थी, क्योंकि न नीयत थी न इरादा था… बदलाव तो 2017 में हुआ जब यूपी था खतरे में, एक नई शुरूआत हुई सिर्फ विकास पर बात हुई, #फर्क़ साफ है, कमल खिलेगा यूपी में…।’

बता दें कि यूपी में जैसे जैसे चुनावों की तारीख नजदीक आ रही है वैसे वैसे ही प्रचार-प्रसार और रैलियां तेज होती जा रही हैं। इन रैलियों के तमाम वीडियो और बयान भी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं।