ऑपरेशन ब्लू स्टार की बरसी के दिन 6 जून को कई लोग अमृतसर में स्वर्ण मंदिर के बाहर इकट्ठा होकर खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाए। पुलिस की मौजूदगी के बावजूद लोग हाथों में तलवारें लिए खालिस्तान जिंदाबाद के नारे लगाए। लोगों के हाथों में जरनैल भिंडरावाले के पोस्टर, बैनर भी थे। इस पर फिल्ममेकर अशोक पंडित ने सीएम केजरीवाल पर तंज कसा है।

पंजाब में खालिस्तान के समर्थन में नारे लगाये जाने पर अशोक पंडित ने ट्विटर पर लिखा कि ‘अरविंद केजरीवाल जी, आज अमृतसर में प्रो खालिस्तानी नारे लगाये गए! इस पर आपकी टिप्पणी अभी तक नहीं आयी है!  वैसे तो हर दो मिनट में आपके बयान आते रहते हैं।’ अशोक पंडित के इस ट्वीट पर लोग अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।

लोगों की प्रतिक्रियाएं: दिलीप मिश्रा ने लिखा कि ‘उनकी टिप्पणी आयेगी कैसे? खुद केजरीवाल ने पंजाब पुलिस के सुरक्षा घेरा बनाकर खालिस्तानी का जुलूस मार्च निकलवाया है। इस पर गृहमंत्री अमित शाह जी को संज्ञान लेने चाहिए और इन्हें गिरफ़्तार करके जेल में बंद कर देने चाहिए।’ अनिल महाजन ने लिखा कि ‘पिछले सालों की तरह इस साल नारेबाजी से ज्यादा कुछ नहीं हुआ, यह पंजाब सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है।’

गोविंद नाम के यूजर ने लिखा कि ‘सर वो तो देश भक्त हैं और देशभक्ति का नारा लगा रहे हैं। वैसे भी ‘लेकर रहेंगे आजादी’ ये तो आम आदमी पार्टी का देशभक्त नारा है।’ शशि यादव ने लिखा कि ‘मिस्टर केजरीवाल व्यस्त हैं, सब जगह फ्री-फ्री का नारा लगाने में। पंजाब तो अब जीत गए हैं, अब जो मरजी हो। एक यूजर ने लिखा कि ‘अभी वो पंजाब छोड़कर कश्मीर पर बयानबाजी कर रहे हैं।’

अरुण शर्मा ने लिखा कि ‘श्री केजरीवाल जी धीरे-धीरे प्रधानमंत्री मंत्री पद की तरफ बढ़ रहे हैं। उन्हें डिस्टर्ब ना करें क्योंकि आदरणीय प्रधानमंत्री और भाजपा का मोर्चा तो माननीय मनीष सिसोदिया जी ने सम्भाल लिया है, पंजाब भगवंत मान जी ने और केजरीवाल जी रेसकोर्स रोड़ वाया गुजरात जाने वाले हैं।’ सुनाली गर्ग ने अशोक पंडित से कहा कि ‘आप कश्मीर हो आये। आपके अपने आपकी मदद का इन्तजार कर रहे हैं।’

कुमार विश्वास ने भी इस पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए ट्विटर पर लिखा था कि ‘लोग पूछते हैं कि इतना बड़ा देश बंटा कैसे था? ऐसी सुनियोजित साज़िशों और हमारी ये सहने की आदतों के कारण। तब भी मुझ जैसे लोग पागल कहे जाते थे, आज भी जब मैं बोला तो लोगों ने नहीं सुना। देश की सारी पार्टियां चुप बैठी हैं और भारत मां के आंचल को फाड़ने की योजना बनाने वाला मुखर है।’