Ashoke Pandit On Rahul Gandhi: फिल्ममेकर अशोक ने राहुल गांधी पर निशाना साधते हुए कहा है कि उन्हें लगता है कि राहुल गांधी ने अपनी परीक्षा में भी नकल की होगी और वो पास हुए होंगे। दरअसल, अशोक पंडित ने राहुल गांधी पर स्टैंडिंग कमेटी की बैठक में शामिल न होने की वजह से भड़ास निकाली।
अशोक पंडित ने एक स्क्रीन शॉट पेश कर अपने ट्वीट में लिखा – ‘मुझे यकीन है कि राहुल गांधी ने अपनी परीक्षा में भी खूब चीटिंग की होगी तब जाकर वह कहीं पास हुए होंगे, जिस भी क्लास में वह हों, क्योंकि वह अपनी क्लास भी बंक किया करते होंगे। ऐसे ही उन्होंने कभी डिफेंस मीटिंग भी अटेंड नहीं की और बेशर्मों की तरह लेक्चर देना चाहते हैं।’ राहुल गांधी पर अशोक के इस कमेंट के बाद लोगों ने भी रिएक्शन देने शुरू कर दिए।
किसी ने अशोक पंडित की बात का समर्थन किया। तो किसी को गुस्सा आया। तो कोई इस बयान पर चुटकियां लेता दिखा। एक यूजर ने कहा- ‘राहुल गांधी एक ही एग्जाम पास कर सकते हैं वह है बेवकूफी का।’ किसी ने मस्ती में कहा- ‘जनेऊधारी दसवीं फेल है।’
https://twitter.com/ashokepandit/status/1279815737712930817
एक यूजर ने चुटकी लेते हुए कहा-‘पंडित जी आप कैसी-कैसी बातें करते हो, अभी तो वह बालक है बहुत उम्र पड़ी है सीखने की.. बाद में सीख लेंगे। अभी तो पर्ची आ जाती है कि क्या बोलना है और क्या ट्वीच करना है। ऐसा नहीं लिखा है अभी कि मीटिंग में भी शामिल होना है।’ एक यूजर ने कहा- अरे पिछले साल इन्होंने कॉलेज से ड्रॉप आउट कर लिया है। एक ने कहा- अंग्रेजी के बड़े बड़े शब्द फेकने से काबिलियत साबित नहीं होती।
तो किसी ने बीजेपी पर कहा- 12वीं पास एचआरडी मिनिस्टर बन सकते हैं और तड़ीपार होने वाले लोग होम मिनिस्टर। एक यूजर मस्ती लेते हुए कहता- ‘वैसे meeting attend भी करते तो क्या? समोसे खा के साथ में चाय पी के meeting room के पर्दे से हाथ पोंछ के आ जाते।’
‘