शार्क टैंक इंडिया (Shark Tank India) के जज रह चुके अशनीर ग्रोवर (Ashneer Grover) अपने बेबाक अंदाज के लिए भी पहचाने जाते हैं। इन दिनों अशनीर काफी सुर्खियों में हैं। वहीं हाल ही में Ashneer Grover ने एक बड़ा खुलासा भी किया है। अशनीर ने बताया ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भारतीय क्रिकेटर विराट कोहली (Virat Kohli) से जुड़ा एक किस्सा शेयर किया है। भारतपे के को-फाउंडर अश्नीर ग्रोवर ने बताया है कि कैसे उन्होंने एक बार विराट कोहली और एक्ट्रेस अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma)को ब्रांड एंबेसडर के रूप में रिजेक्ट कर दिया था।

विराट कोहली को कर दिया था रिजेक्ट

दरअसल हाल ही में अशनीर ग्रोवर वगेरा वगेरा पॉडकास्ट पर पहुंचे थे। जहां उन्होंने बताया कि वह एक ब्रोकर से आईपीएल सौदे पर चर्चा कर रहे थे। अशनीर ने बताया कि ”मैं ब्रोकर से आईपीएल सौदे पर बात कर रहा था तब मैंने उससे कहा कि खिलाड़ियों की जर्सी का हर इंच विज्ञापनों से भरा हुआ है। ऐसे में मैं भी उनकी जर्सी पर अपनी जगह रखना चाहता हूं। हालांकि, मेरे इस विचार को गंभीरता से ना लेते हुए ब्रोकर ने मुझसे कहा कि आप विराट कोहली को अपना ब्रांड एंबेसडर बना लो। मैंने कहा चलो विराट को ले लेते हैं। फिर उसने मुझे एक अमाउंट बताया, अभी बोलूंगा नहीं, विराट कोहली बुरा मान जाएगा, लेकिन मुझे वो अमाउंट कुछ ज्यादा लगा।”

अनुष्का शर्मा को लेकर कही यह बात

अशनीर आगे कहते हैं कि वह मुझसे फिर कहता है कि ”अनुष्का शर्मा को भी साथ में ले लो। मैंने बोला मैंने कौनसे लहंगे पहनने हैं या शेरवानी बेचनी है, वो मान्यवर वालों ने कर लिया है और मैं वो दोहराना नहीं चाहता जो मान्यवर पहले ही कर चुका है। मैंने बोला कोई और खिलाड़ी बता, वो बोलता है के उसके बाद किसी की औकात ही नहीं है। मैंने कहा एक काम कर, जितने का तू मुझे कोहली बेच रहा था ना, उस अमाउंट के आधे हिस्से में मुझे बाकी 11 खिलाड़ी ला दे और बाद में यही डील हुई। कोहली की अमाउंट के आधे में मैंने 11 प्लेयर खरीद लिए।”

विराट कोहली ने की थी अशनीर की तारीफ

अशनीर आगे बताते हैं कि एक बार उन्होंने विराट कोहली को यह कहानी सुनाई थी। इस पर कोहली ने मुझसे कहा था कि ”आपने यह बहुत अच्छा व्यापार किया था। वह इस कहानी को सुनने के बाद बहुत ज्यादा हंसे थे।”