1990 के दशक की हिट फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ हिंदी सिनेमा की यादगार फिल्मों में से एक है। इस फिल्म से ऋतिक रोशन और अमीषा पटेल ने अपने अभिनय करियर की शुरुआत की थी। ये फिल्म न केवल बॉक्स ऑफिस पर सफल रही, बल्कि इनकी जोड़ी ने भी दर्शकों का दिल जीत लिया। जहां इस फिल्म के जरिए मुख्य कलाकारों को खूब पहचान मिली, वहीं फिल्म में आशीष विद्यार्थी और अनुपम खेर ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। दोनों के काम की काफी तारीफ हुई थी लेकिन क्या आप जानते हैं कि आशीष विद्यार्थी ने इस फिल्म में अनुपम की एक्टिंग देख उनका सबके सामने मजाक बना दिया था। हालांकि, बाद में उनको एहसास भी हुआ कि वह एक स्टार एक्टर का मजाक उड़ा रहे हैं।

अभी हाल ही में आशीष विद्यार्थी ने सिद्धार्थ कानन से उनके पॉडकास्ट पर बातचीत की, जिसमें उन्होंने फिल्म ‘कहो ना प्यार है’ और अनुपम खेर से जुड़ा किस्सा याद किया। उन्होंने गुजरे जमाने को याद करते हुए बताया कि एक बार वह स्ट्रगल कर रहे एक्टर्स के साथ ड्रिंक कर रहे थे और वह सभी टीवी पर अनुपम खेर की फिल्म देख रहे थे। आशीष विद्यार्थी ने बताया, ‘उस समय हमारा रिएक्शन ऐसा था कि क्या कर रहा है यार? ओवरएक्टिंग! ये एक्टिंग है कोई?’ इतना ही नहीं अभिनेता ने आगे बताया कि बाद में उनको इसका अफसोस भी हुआ कि उन्हें ऐसा नहीं करना चाहिए थे। आशीष बताते हैं, ‘मुझे एहसास हुआ कि ये मैं क्या कर रहा हूं? मैं स्टील के ग्लास में ओल्ड मोन्क पी रहा हूं और एक सक्सेसफुल एक्टर का मजाक उड़ा रहा हूं?’

आशीष विद्यार्थी ने इसी इंटरव्यू में आगे कहा, ‘वहां बैठे सब लोग उनका मजाक उड़ा रहे थे। मुझे लगा कि शायद इस माहौल में ही कुछ गड़बड़ है। तभी मेरे भीतर एक बात गूंज उठी, बॉस कभी किसी सफल इंसान का मजाक मत उड़ाना, क्योंकि उनके अंदर वह खासियत होती है, जिसे लोग ‘एक्स फेक्टर’ कहते हैं। तभी से मैंने अपने ‘एक्स फेक्टर’ पर काम करना शुरू कर दिया।’

आशीष विद्यार्थी ने शेयर किया अनुभव

इसके साथ ही आशीष विद्यार्थी ने अपना हालिया अनुभव भी शेयर किया। उन्होंने बताया कि उन्हें हाल ही में ऐसे ही एक सिचुएशन का सामना करना पड़ा था जब वह एक कंटेस्टेंट के तौर पर प्राइम वीडियो इंडिया के रियलिटी शो ‘द ट्रेटर्स’ में गए थे। उन्होंने बताया, ‘जब मैं इन नए जवान लोगों से मिला था, उन लोगों ने मुझे बताया की उनकी सोशल मीडिया पर फैन फॉलोइंग बहुत ज्यादा है। जब मैं किसी को सफल होते देखता हूं, तो मैं कहता हूं- ‘वाह, तुम्हारे अंदर कितना शानदार एक्स फैक्टर है! अब आप चाहो तो वह काम करो या मत करो, लेकिन किसी को छोटा समझना या नीचा दिखाना बिल्कुल नहीं चाहिए।’

अपूर्वा मखीजा आशीष विद्यार्थी से मांगी माफी

आशीष विद्यार्थी ने इस दौरान अपूर्वा मखीजा के व्यवहार का भी जिक्र किया और सुधांशु पांडे के ऑफेंड होने पर भी रिएक्शन दिया। उन्होंने बताया कि प्राइम वीडियो के शो में अपूर्वा मखीजा यानी कि यूट्यूबर ‘द रिबेल किड’ उनके साथ थीं। इस दौरान अपूर्वा ने उनका अपमान किया था। अभिनेता ने बताया कि कैसे अपूर्वा ने उन्हें कैजुअली ‘आशीष’ कहकर बुलाया। अपूर्वा के लहजे से सुधांशु पांडे ऑफेंड भी हुए थे। आशीष ने बताया, ‘सुधांशु ने उनके व्यवहार को लेकर कहा था, ‘यह उनका (अपूर्वा मखीजा) स्टाइल है। वह इसी तरह से बात करती हैं। ये उनका परसोना है।’ जब सुधांशु ने उनके व्यवहार को लेकर बताया तब मुझे एहसास हुआ कि वो इसी तरह से बोलती हैं।’

इसके बाद आशीष विद्यार्थी ने खुलासा किया कि महज़ एक दिन के भीतर ही अपूर्वा मखीजा ने उनसे संपर्क किया। अभिनेता ने बताया, ‘उन्होंने मैसेज में लिखा- सर, मैं आपसे बात करना चाहती हूं और माफ़ी मांगना चाहती हूं।’ मैंने उन्हें फोन किया और कहा- ‘अपूर्वा, तुम एक बेहद अच्छी इंसान हो। लोग तुम्हें तुम्हारी छवि के हिसाब से किसी दिशा में ढालने की कोशिश कर सकते हैं, लेकिन असली चुनाव हमेशा तुम्हारा होना चाहिए।’

अपूर्वा मखीजा ने आशीष को खाने पर बुलाया

आशीष ने आगे कहा, ‘अपूर्वा ने अब तक एक लंबा सफर तय किया है, वह अपने परिवार से बेहद लगाव रखती हैं और उनमें एक गरिमा झलकती है।’ इस बातचीत के बाद वह बेहद संतुष्ट महसूस कर रहे थे। इतना ही नहीं, अपूर्वा ने उन्हें अपने घर पर खाने पर भी बुलाया। हालांकि, आशीष ने उन्हें क्लियर किया कि वह नाराज नहीं हैं। सब कुछ ठीक है। एक्टर ने ये भी कहा कि वह जब भी शहर में होंगे तो उनसे जरूर मिलेंगे।

यह भी पढ़ें: ‘ये हमारे समाज पर श्राप…’ अपूर्वा मखीजा ने किया आशीष विद्यार्थी का अपमान तो Anupamaa एक्टर को आया गुस्सा; जब आपकी जुबान गंदी हो ना तो…