बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान केस में एनसीबी अधिकारी समीर वानखेड़े अब खुद मुश्किलों में घिरते जा रहे हैं। दरअसल, एनसीबी मुंबई जोन के पूर्व डायरेक्टर समीर के खिलाफ सीबीआई ने एफआईआर दर्ज की है।
एफआईआर में समीर वानखेड़े पर आरोप लगा है कि उन्होंने क्रूज पर ड्रग्स मामले में आर्यन खान को नहीं फंसाने के बदले में 25 करोड़ की रिश्वत मांगी थी। आर्यन खान को क्रूज पर ड्रग केस में गिरफ्तार करने वाले समीर वानखेड़े के घर पर 12 मई 2023 को सीबीआई ने छापा मारा था। अब इस मामले पर एआईएमआईएम (AIMIM) चीफ और हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने समीर वानखेड़े के खिलाफ एक्शन पर तीखी प्रतिक्रिया दी है।
क्या बोले असदुद्दीन ओवैसी
असदुद्दीन ओवैसी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘एक एक्टर के बेटे को झूठे केस में फंसाने के इल्जाम में NCB अफसर पर CBI कार्रवाई कर रही है। जो अफसर मुसलमानों और आदिवासियों पर दहशतगर्दी के झूठे इल्ज़ाम लगा कर उनकी ज़िंदगियां बर्बाद करते हैं, उन्हें भी जेल भेजना चाहिए। ऐसे हज़ारों केस हैं जहां बेगुनाहों को सालों साल जेल में सड़ा दिया जाता है और कोर्ट में सारे इल्ज़ाम बेबुनियाद पाए जाते हैं।हर मासूम नौजवान की अहमियत बराबर होनी चाहिए।’
वानखेड़े ने दी थी सफाई
वहीं वानखेड़े ने कहा था कि ‘मुझे देशभक्त होने का इनाम मिल रहा है। कल सीबीआई के 18 अधिकारियों ने मेरे आवास पर छापा मारा और 12 घंटे से अधिक समय तक तलाशी ली। इस दौरान मेरी पत्नी और बच्चे घर में मौजूद थे। उन्हें 23,000 रुपये और चार संपत्ति के कागजात मिले। ये संपत्ति मेरे सर्विस जॉइन करने से पहले खरीदी गई थी।’
वानखेड़े के 26 ठिकानों पर की गई छापेमारी
बता दें कि सीबीआई ने समीर वानखेड़े मुंबई आवास सहित दिल्ली, रांची और कानपुर में कुल 29 ठिकानों पर छापेमारी की है। सीबीआई ने 13 घंटे पूछताछ की थी। एजेंसी के लोग वानखड़े के पिता, सास-ससुर और बहन के घर भी पहुंचे थे। एफआईआर की कॉपी के मुताबिक समीर वानखेड़े ने डील के लिए पैसों के मामले में गोसावी को पूरी छूट दे रखी थी।
गोसावी ने 18 करोड़ में डील पक्की की थी। यही नहीं, गोसावी ने 50 लाख रुपये पेशगी के तौर पर लिए भी थे। गौरतलब है कि एनसीबी की ओर से तीन अक्टूबर, 2021 को गिरफ्तार किए गए आर्यन खान को 25 दिन जेल में बिताने के बाद 28 अक्टूबर, 2021 को बम्बई हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी।