यूपी समेत पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के परिणाम आने शुरू हो चुके हैं। सुबह के 8 बजे से मतगणना जारी है। यूपी के रुझानों की बात करें तो यहां भारतीय जनता पार्टी 273 से ज्यादा सीटों पर बढ़त बनाए हुए है। वहीं, विपक्षी समाजवादी पार्टी 122 सीटों पर आगे चल रही है। रुझान के बाद भारतीय किसान नेता राकेश टिकैत ने भाजपा पर निशाना साधा है। उन्होंने नाम नहीं लिया लेकिन उनका कहना है कि जनता नाराज है और असल कुछ तो दिखाई देगा।

इसी बीच भारतीय फिल्ममेकर अशोक पंडित ने राकेश टिकैत की एक तस्वीर शेयर की है। जिसमें टिकैत ने सिर पर केसरिया रंग की पगड़ी के साथ सफेद कुर्ता और गले में हरे रंग का साफा डाला हुआ है।

इस तस्वीर के साथ अशोक पंडित ने लिखा, ”गिरगिट ने रंग बदल लिया है।” उनकी पोस्ट पर यूजर्स के तरह-तरह के कमेंट्स आ रहे हैं। मलंग नाम के एक यूजर ने लिखा, ”बक्कल तो इसकी तारी जाएंगी।”

बता दें कि न्यूज एंकर अशोक श्रीवास्तव ने आज सुबह ही राकेश टिकैत को लेकर एक ट्वीट किया था। जिसमें उन्होंने लिखा था,”पश्चिम उत्तर प्रदेश ने कथित किसान नेता टिकैत के ‘बक्कल तार’ दिए।


राकेश टिकैत के इशारे पर पश्चिम उत्तर प्रदेश में टिकैत के लोग भाजपा उम्मीदवारों को गांवों से खदेड़ रहे थे। लेकिन जनता ने दिखा दिया कि वो मोदी-योगी के साथ हैं।” इस ट्वीट पर जाट बलवान नाम के यूजर ने लिखा, ”जो लोग बीजेपी के नेताओं को खदेड़ रहे थे वह तथाकथित आंदोलनकारी गुंडे थे।”

Also Read
जहां रहेगा कातिलों का बादशाह वहां रहेंगे हम – राकेश टिकैत से टेनी के बेटे को लेकर पूछा सवाल तो मिला ऐसा जवाब

रोहित राजदान ने लिखा, ”फर्जी किसान हार गए और असली किसान जीत गए।” दिनेश शुक्ला ने लिखा,”असली किसान की जीत है सर।” ओम प्रकाश पाठक ने आज के रुझान की बात करते हुए लिखा, ”अशोक जी ये परिणाम देखकर मजा आ गया। लोग अब धीरे-धीरे समझने लगे हैं ये लोकतंत्र के लिए बहुत जरूरी है।”