सुपरस्टार शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) को 3 हफ्ते के बाद बॉम्बे हाईकोर्ट (Bombay High Court) से बेल मिली। गुरुवार को इस खबर को सुन शाहरुख खान की आंखों से खुशी के आंसू बहने लगे तो वहीं एसआरके की बेटी सुहाना खान ने भी अपने इमोशन्स बयां किए। शाहरुख खान की बेटी ने भाई के घर आने की खुशी में इमोशनल होकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट किया।
अपनी पोस्ट में सुहाना ने एक तस्वीर साझा की, जिसमें वह पिता शाहरुख खान और भाई आर्यन खान के साथ नजर आ रही हैं। तस्वीर में नन्हें-मुन्ने आर्य़न-सुहाना शाहरुख की गोद में बैठे दिख रहे हैं। तीन तस्वीरों के इस कोलाज को शेयर कर सुहाना ने कैप्शन में लिखा- आई लव यू।
सुहाना के इमोशन्स देख कर कई स्टार-सेलेब्स किड्स के कमेंट आने शुरू हो गए। तान्या श्रॉफ, नबेला, संजय कपूर, महीप कपूर, शनाया कपूर, अलविया जाफरी, मनीषा और जोया अख्तर ने भी सुहाना की तरह ही कमेंट बॉक्स पर ‘आई लव यू’ लिखना शुरू कर दिया। शाहरुख के बेटे को बेल मिलने के बाद सोनू सूद और आर माधवन ने भी इस पर कमेंट किया।
सोनू सूद ने ट्वीट कर कहा- ‘समय जब न्याय करता है, तब गवाहों की जरूरत नहीं होती।’ आर माधवन ने कहा- ‘शुक्र है ईश्वर का, एक पिता के तौर पर मुझे बहुत खुशी है और शांति भी। सब कुछ मंगलमय हो, पॉजिटिव हो।’ (विदेश से करीब 20 बैग लेकर लौटे थे शाहरुख खान, वानखेड़े से हुआ सामना तो भरना पड़ा था टैक्स; अनुष्का, मीका को भी रोक चुके हैं समीर)
फैंस ने ‘मन्नत’ के बाहर जलाए पटाखें-मनाई खुशियां: आर्यन खान को जमानत मिलने की खबर के बाद से ‘मन्नत’ के बाहर बैठे शाहरुख फैंस खुशी से फूले नहीं समाए। इस दौरान उन्होंने आर्य़न को जमानत मिलने की खुशी में मन्नत के बाहर पटाखों की लड़ियां जलाईं। इस दौरान फैंस के हाथों में शाहरुख खान औऱ उनके परिवार की तारीफ में बड़े-बड़े पोस्टर्स नजर आए। फैंस शाहरुख खान का नाम ले-ले कर उन्हें आई लव यू कहते दिखे।
आपको बता दें कि आर्यन खान को बॉम्बे हाई कोर्ट से जमानत दिलाने वाले वकीलों में सतीश मानशिंदे और अमित देसाई के अलावा पूर्व अटॉर्नी जनरल मुकुल रोहतगी (Mukul Rohatgi) भी शामिल थे। उनकी गिनती देश के चुनिंदा क्रिमिनल लॉयर्स में होती है।
कोर्ट में क्या बोले मुकुल रोहतगी: शाहरुख खान की ओर से पैरवी करने वाले मुकुल रोहतगी उनके तीसरे वकील थे। इससे पहले बचाव पक्ष की तरफ से वकील सतीश मानशिंदे और अमित देसाई आर्यन खान की जमानत के लिए हाईकोर्ट में दलीलें पेश कर रहे थे।
एनसीबी की दलील पूरी होने के बाद आर्यन खान के वकील मुकुल रोहतगी ने हाईकोर्ट में अपना पक्ष रखा था। उन्होंने अपनी दलीलें पेश करते हुए कहा था कि ‘मानव और गाबा की गिरफ्तारी क्यों नहीं की गई? उन्होंने ही आर्यन को क्रूज पर इनवाइट किया था। आर्यन खान ने कोई साजिश नहीं की है। आर्यन के खिलाफ ऐसे कोई सबूत या तथ्य नहीं मिले हैं।’
