शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान इन दिनों बतौर निर्देशक बॉलीवुड में डेब्यू को लेकर चर्चा में हैं। वो अपकमिंग सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के साथ डेब्यू करने वाले हैं। बीते दिन ही इस शो का प्रिव्यू हुआ। वहीं, इसकी रिलीज डेट को भी ऐलान कर दिया गया है और इसमें नजर आने वाले सेलेब्स को भी मीडिया के सामने इंट्रोड्यूस किया गया। लेकिन, अगर आप इस शो को देखना मन बना रहे हैं और आर्यन के काम को देखना चाहते हैं तो चलिए बताते हैं आप इसे कब और कहां देख सकते हैं। साथ ही कौन कौन नजर आने वाला है।

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की रिलीज की बात की जाए तो इसे 18 सितंबर, 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया जाएगा और इसे आप नेटफ्लिक्स पर देख सकते हैं। इस शो का निर्माण रेड चिलीज एंटरटेनमेंट के बैनर तले किया गया है और गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है। को-क्रिएटर्स के तौर पर बिलाल सिद्दीकी और मानव चौहान भी इस शो से जुड़े हुए हैं।

7 सेलेब्स करेंगे कैमियो, जानिए पूरी स्टार कास्ट

इसके साथ ही ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की स्टार कास्ट की बात की जाए तो इस शो में 7 सेलेब्स तो कैमियो करने वाले हैं। वहीं, मेन कैरेक्टर्स में लक्ष्य ललवानी और सहेर बाम्बा में हैं। सहेर, लक्ष्य की लव इंटरेस्ट के रोल में दिखाई देने वाली हैं। वहीं, सीरीज में बॉबी देओल भी हैं, जो सुपरस्टार अजय तलवार का रोल निभा रहे हैं। इसके अलावा राघव जुयाल, मोना सिंह, मनोज पाहवा, मनीष चौधरी, अन्या सिंह, गौतमी कपूर और राजत बेदी जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में नजर आने वाले हैं।

वहीं, कैमियो की बात करें तो बताया जा रहा है कि इसमें सलमान खान, रणवीर सिंह, रणबीर कपूर, सारा अली खान, इब्राहिन अली खान और करण जौहर दिखाई देने वाले हैं। इतना ही नहीं, सीरीज में शाहरुख खान सबसे बड़ा सरप्राइज हैं, जो इसके फिनाले एपिसोड में दिखाई देंगे।

क्या है ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी?

‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ की कहानी पर नजर डाली जाए तो ये एक ड्रामा सीरीज है, जिसमें एक आउटसाइडर और उसके दोस्तों के सफर को दिखाया गया है। ये कहानी ऐसे आउटसाइडर की है, जो बॉलीवुड की चमक-दमक, राजनीति और संघर्षों के बीच अपनी पहचान बनाने की कोशिश करते हैं। कहानी काफी दिलचस्प होने वाली है। बाकी देखना होगा कि इसकी रिलीज के बाद लोग आर्यन खान के काम की कितनी सराहना करते हैं और इस सीरिज को कितना पसंद करते हैं। फ्रैक्चर हाथ के साथ बेटे आर्यन खान के शो ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के प्रीव्यू इवेंट में नजर आए शाहरुख, सलमान संग सीरीज में दिखी इन स्टार्स की झलक