‘द कश्मीर फाइल्स’ फिल्म पर बयान देकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक नए विवाद को जन्म दे दिया है। दिल्ली में फिल्म को टैक्स फ्री किए जाने की मांग पर अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली विधानसभा में कहा कि “अगर किसी को फिल्म दिखानी ही है तो इसे टैक्स फ्री करने की क्या जरूरत, इसे यूट्यूब पर अपलोड करवा दो, सब देख लेंगे।’ इस दौरान उन्होंने हंसते हुए फिल्म को झूठी पिक्चर भी करार दिया।
अरविंद केजरीवाल के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। एक पक्ष केजरीवाल के इस बयान की तारीफ करते नहीं थक रहा है तो दूसरा उनकी खिंचाई कर रहा है कश्मीरी पंडितों के अपमान का आरोप लगा रहा है। अब केजरीवाल के इस बयान पर आम आदमी पार्टी के संस्थापक सदस्यों में शुमार कवि डॉ. कुमार विश्वास ने भी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
एक यूजर द्वारा प्रतिक्रिया मांगे जाने पर कुमार विश्वास ने ट्विटर पर लिखा कि “दुधमुंहे बच्चों, असहाय महिलाओं और शान्तिप्रिय कश्मीरी पंडितों के प्रायोजित नृशंस हत्याकांड व अपने ही देश में निर्वासन के दर्द पर, अपने टुच्चे राजनैतिक लाभ के लिए तो कोई पिशाच ही अट्टहास कर सकता है। कौन कर रहा था वैसे ?” कुमार विश्वास के इस ट्वीट के बाद तमाम यूजर्स भी अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
आभा सिंह परिहार नाम की यूजर ने लिखा कि “आप अपने कीमती शब्द इन पर जाया ना करिए, इनके कुछ कह देने से हकीकत नहीं बदलेगी। इनकी खराब हो चुकी मानसिकता जगजाहिर है।” अनुराग गोस्वामी नाम के यूजर ने लिखा कि “दो राज्य जीतने के बाद वाला अहंकार है, जो जनता को दिखाई तो देता है पर फ्री के सामने छोटा पड़ जाता है।”
अनुभव नाम के यूजर ने लिखा कि “रेफरेंस को बदलकर अर्थ का अनर्थ न बनाइये डॉ साहब, आप तो हिंदी के बड़े विद्वान हैं। केजरीवाल ने मोदी जी के कारनामों पर टिप्पणी की है उस पर लोग हंस रहे हैं न कि कश्मीरी पंडितों पर।” आयुष तिवारी नाम के यूजर ने लिखा कि “कुमार विश्वास जी आप भी किसी एक राजनैतिक पार्टी की तरफ झुकते होते जा रहे हैं, आपसे ये कतई रत्ती भर भी उम्मीद नहीं थी।”