बॉलीवुड की गुजरे जमाने की अभिनेत्री अरुणा ईरानी (Aruna Irani) आज भले ही फिल्मों में दिखाई नहीं देती हैं मगर एक समय में स्क्रीन पर उनका सिक्का चलता था। वह ज्यादातर फिल्मों में अपनी नेगेटिव भूमिका में पसंद की गई हैं। उन्होंने स्क्रीन पर लीड हीरोइन से लेकर खलनायिका तक, हर रोल में खास छाप छोड़ी है। ऐसे में अब उन्होंने ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म ‘बॉबी’ को लेकर बात की और इसके एक सीन का जिक्र किया, जिसमें ऋषि कपूर न्यूड होते हैं। इसे देखकर वह घबरा जाती हैं और शूट करने से मना कर देती हैं। फिर राजकपूर ने इसके लिए उन्हें मनाया था।

दरअसल, फिल्म ‘बॉबी’ ऋषि कपूर की डेब्यू फिल्म थी। इसमें डिंपल कपाड़िया भी थीं। दोनों ही स्टार्स लीड रोल में थे और उनकी पहली फिल्म थी। वहीं, फिल्म में अरुणा ईरानी को सपोर्टिंग रोल निमा के कैरेक्टर में देखा गया था। फिल्म में अरुणा ईरानी और ऋषि कपूर पर एक सीन था, जिसमें ऋषि कपूर नेक्ड नजर आते हैं। उस समय ये सीन काफी चर्चा में रहा था। अब इसी सीन को लेकर अरुणी ईरानी ने बात की और बताया कि उन्होंने पहले तो इसे शूट करने से मना कर दिया था लेकिन बाद में राजकपूर ने उन्हें मनाया था।

अरुणा ईरानी ने लहरें रेट्रो से बातचीत में ‘बॉबी’ में ऋषि कपूर के न्यूड सीन का जिक्र किया था। वो बताती हैं, ‘सीन ये होता है कि ऋषि कपूर बाथरूम से बाहर आते हैं और वह टावल में होते हैं। बाहर आकर तौलिए में ही अपने बाल सुखाते हैं। वह एक पल के लिए तो पूरी तरह से न्यूड हो जाते हैं। मैंने शुरू में तो इसे करने से मना कर दिया था।’ अरुणा आगे बताती हैं कि इस सीन के लिए उन्हें राजकपूर जैसे-तैसे मनाते हैं।

राजकपूर ने कहा- ‘सही चीज देखो’

एक्ट्रेस ने राजकपूर से कह दिया था कि वह ये सीन नहीं कर सकतीं। इस पर दिग्गज एक्टर और फिल्ममेकर ने उन्हें समझाते हुए कहा था, ‘वहां मत देखो ना, गलत चीजें मत देखो, सही चीजें देखो।’ राजकपूर ने उन्हें ऋषि की ओर देखने से मना किया था। इसके बाद क्या था अभिनेत्री ने जैसे-तैसे इस सीन को कर दिया था।

ऋषि कपूर ने किया था अरुणा ईरानी से सवाल

इसके साथ ही अरुणा ईरानी ने इसी इंटरव्यू में उस बात का भी जिक्र किया जब उस सीन के शूट के कुछ दिन बाद ऋषि कपूर ने उनसे बात की थी। अरुणा बताती हैं, ‘इस फिल्म के बाद मैं और ऋषि कपूर (चिंटू) रवि मल्होत्रा की फिल्म कर रहे थे। इस दौरान उन्होंने मुझसे न्यूड सीन का विरोध करने को लेकर कहा था कि क्या अरुणा जी, एक बात बताओ…आपने उस सीन का काफी विरोध किया था। लेकिन उस सीन में नंगा तो मैं हुआ था तो आप क्यों घबरा रही थीं? इस पर मैंने उन्हें कहा था कि मुझे शर्म आ रही थी।’

1973 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म थी ‘बॉबी’

इसके अलावा ऋषि कपूर की फिल्म ‘बॉबी’ के बारे में बात की जाए तो ये एक अमीर लड़के और एक गरीब लड़की की किशोरावस्था की रोमांटिक कहानी को दिखाया गया था। इसमें डिंपल कपाड़िया, प्रेम चोपड़ा और प्रेम नाथ जैसे दिग्गज कलाकार थे। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म थी, जो साल 1973 की बड़ी हिट रही थी। ये उस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली इंडियन फिल्म थी।

क्या आपको याद हैं ‘रामायण’ की ये ‘शूर्पणखा’? 30 हजार रुपये के लिए कटवा ली थी नाक, जानिए कहां हैं अब