रामानंद सागर के प्रतिष्ठित टेलीविजन शो रामायण में भगवान राम, सीता और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेता अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंच चुके हैं। इन तीनों की ये जोड़ी सालों बाद एक ही फ्रेम में नजर आने वाली है। ये अभिनेता अयोध्या में म्यूजिक एल्बम ‘हमारे राम आएंगे’ की शूटिंग भी कर रहे हैं।
दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल और सुनील लहरी का वीडियो सामने आया है। जिसमें तीनों एक साथ चलकर आ रहे हैं और उनके चारों तरफ लोगों की भीड़ जुटी है। ये नजारा किसी सपने से कम नहीं है। सोशल मीडिया जो वीडियो वायरल हो रहा है, उसपर यूजर्स भक्ति वाले कमेंट्स कर रहे हैं।
इंडियन एक्सप्रेस के रिपोर्टर वरिंदर चावला ने इंस्टाग्राम पर इस वीडियो को शेयर किया है। जिसपर लोग जमकर प्यार लुटा रहे हैं। मेघना राजेंद्र पंडित नाम की यूजर ने लिखा है,”कितने पुण्य किए होंगे इन्होंने इतने लोग सम्मान से स्वागत कर रहे हैं।” अन्य यूजर ने लिखा,”कोई शब्द नहीं है बस कबूल हुई हमारी बरसों की तपस्या, जय श्रीराम।” वहीं कुछ लोगों ने इसे दिखावा बताया है।
हालांकि तीनों एक्टर्स अयोध्या राम मंदिर के लिए बहुत खुश हैं। 22 जनवरी को मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा होने वाली है, जिसके लिए दीपिका चिखलिया, अरुण गोविल, सुनील लहरी समेत तमाम एक्टर्स को न्योता दिया गया है।
मीडिया से बात करते हुए अरुण गोविल ने राम मंदिर को लेकर कहा,”अयोध्या का राम मंदिर हमारा ‘राष्ट्र मंदिर’ साबित होगा। पिछले कुछ सालों में दुनिया में जो संस्कृति धूमिल हो गई थी, यह मंदिर फिर से एक संदेश देगा और हमारी संस्कृति को मजबूत करेगा। ये एक ऐसी धरोहर है जिसे पूरी दुनिया जानेगी, ये मंदिर प्रेरणा का स्रोत बनेगा, ये हमारी आस्था का केंद्र बनेगा, ये हमारा गौरव बनेगा, ये हमारी पहचान बनेगा। हमारी नैतिकता सभी को अपनानी चाहिए।”
प्राण प्रतिष्ठा में शामिल होने की खुशी जाहिर करते हुए अरुण गोविल ने कहा,”मुझे नहीं पता था कि भगवान राम का अभिषेक इस तरह होगा, इतना बड़ा आयोजन होगा, ये मेरे जीवन की सबसे बड़ी इवेंट है। भावना और ऊर्जा इतनी है कि पूरा देश, जहां-जहां भगवान राम हैं, सिर्फ राम का ही नाम ले रहा है। राम को मानने वालों के लिए ये खुशी का माहौल है, इसकी कल्पना नहीं की गई थी, इसलिए इसका एहसास बहुत सुखद है कि हम ऐसे पल के साक्षी बनने जा रहे हैं।”