बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम अपनी दमदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं। वह अपनी शानदार एक्टिंग से फैंस को दीवाना बना लेती हैं। इन दिनों एक्ट्रेस अपनी फिल्म ‘आर्टिकल 370’ को लेकर चर्चा में बनी हुई हैं। ये फिल्म 23 फरवरी को रिलीज हुई थी। पहले दिन की जबरदस्त ओपनिंग के साथ वर्ल्डवाइड मूवी का कलेक्शन बजट से दोगुना हो गया है, जो कि रिकॉर्ड तोड़ है।
फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल साबित हो गई है। कश्मीर से धारा 370 हटाए जाने के मुद्दे पर आधारित इस फिल्म को ऑडियंस और फिल्म क्रिटिक्स की तरफ से शानदार रिस्पॉन्स मिला है। वहीं फिल्म की रिलीज को अब एक हफ्ता पूरा होने वाला है। इसी बीच फिल्म के 6वें दिन की कमाई के आंकड़े भी सामने आ गए हैं। तो आइए आपको बताते हैं ‘आर्टिकल 370’ का 6 दिनों में कलेक्शन कितना रहा है।
‘आर्टिकल 370’ ने अब तक की कितनी कमाई
बॉक्स ऑफिस ट्रैकर सैकनिल्क के शुरुआती आंकड़ों के मुताबिक, आर्टिकल 370 ने पहले दिन 5.9 करोड़ की कमाई की थी। वहीं दूसरे दिन 7.4 का आंकड़ा रहा। जबकि संडे को तीसरे दिन कमाई 9.6 करोड़ तक जा पहुंची। चौथे दिन 3.25 करोड़ का आंकड़ा रहा है। वहीं पांचवे दिन भी कमाई 3.25 करोड़ रही। इसी के साथ भारत में फिल्म की 5 दिनों की कमाई 29.40 करोड़ रही। हालांकि वर्ल्डवाइड कलेक्शन 36 करोड़ तक जा पहुंचा है।
वहीं अब 6वें दिन के कलेक्शन की बात करें तो ‘आर्टिकल 370’ ने रिलीज के छठे दिन 2.39 करोड़ की कमाई की है। हालांकि ये अर्ली एस्टीमेट है। ऑफिशियल डाटा आने के बाद इनमें थोड़ा बहुत बदलाव हो सकता है। इसी के साथ अब फिल्म का कुल कलेक्शन देसी बॉक्स ऑफिस पर 32.39 करोड़ जा पहुंचा है। वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करे तो फिल्म ने अब तक दुनिया भर में 43 करोड़ से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। वहीं इंडिया में ग्रॉस कलेक्शन 34.60 करोड़ के करीब रहा है।
पीएम मोदी ने की थी फिल्म की तारीफ
बता दें कि देश के प्रधानमंत्री पीएम मोदी ने ‘आर्टिकल 370 की जमकर तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि इस फिल्म के जरिए लोगों को सही जानकारी मिलेगी। वहीं फिल्म की स्टारकास्ट की बात करें तो फिल्म में अरुण गोविल ने पीएम मोदी का किरदार निभाया है। वहीं किरण करमाकर ने अमित शाह का किरदार निभाया है और फिल्म में यामी गौतम के अलावा प्रियामणि भी अहम भूमिका में हैं। कहानी की बात करें तो आर्टिकल 370 की कहानी जम्मू कश्मीर में लगी धारा 370 को हटाने और आतंकवाद के इर्द गिर्द घूमती है। फिल्म में यामी गौतम एक इंटेलिजेंस ऑफिसर का किरदार निभा रही हैं।