Article 15 Movie Box Office Collection Day 2: आयुष्मान खुराना की फिल्म आर्टिकल 15 28 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में आयुष्मान एक आईपीएस अफसर की भूमिका में हैं। आयुष्मान की अदाकारी का जलवा इस बार भी दर्शकों को बहुत पसंद आया है। ऐसे में दर्शकों की नजर में आयुष्मान इस बार भी बेहतरीन अदाकार साबित हुए हैं। फिल्म ने ओपनिंग डे पर उम्मीद से ज्यादा कमाई की है।

माना जा रहा था कि ये फिल्म ओपनिंग डे पर 5 करोड़ रुपए तक की कमाई कर सकती है। वहीं फिल्म ने 5 करोड़ से ज्यादा कमाई की। जी हां, शुक्रवार को फिल्म का कलेक्शन रहा- 5.02 करोड़ रुपए। तो वहीं शनिवार को फिल्म ने कमाए 7.25 करोड़ रुपए। आयुष्मन की फिल्म के आगे चुनौती के रूप में ‘कबीर सिंह’ भी खड़ी है, जो कि काफी टफ कॉम्पिटीशन है।

21 जून को सिनेमाघरों में आई कबीर सिंह ने यूथ के दिलों में खास जगह बनाई है। शाहिद की अदाकारी की चारों तरफ चर्चे हो रहे हैं। फिल्म को लेकर हालांकि मतभेद जरूर हैं। जिसमें जेंडर को बीच में लाया जा रहा है और मुद्दा बनाया जा रहा है। ऐसे में इस फिल्म की काफी पॉपुलैरिटी बढ़ गई है। इसका सीधा फायदा शाहिद की इस फिल्म को मिल रहा है।

अब इस सिचुएशन में सीधी साधी बिना मसाले वाली फिल्म ‘आर्टिकल 15’ कैसे सरवाइव करेगी। अगर कर पाएगी तो कितना कमा लेगी। इस बारे में जानने के लिए सभी की नजरें इस तरफ हैं।

ट्रेड एनेलिस्ट तरण आदर्श ने इस फिल्म के आंकड़े अपने ट्वीटर अकाउंट से शेयर किए हैं। तरण के मुताबिक- ‘आर्टिकल 15 का पहला दिन डीसेंट रहा। दूसरे दिन ग्रोथ करेगी फिल्म। मल्टीप्लेक्स की वजह से कलेक्शन में ज्यादा बढ़ौतरी।’

आयुष्मान खुराना ने अब तक एक से एक बढ़कर हिट फिल्में दी हैं। ऐसे में इस कड़ी को आगे बढ़ाने की कोशिश करते हुए आयुष्मान फिल्म ‘आर्टिकल 15’ लाए हैं। दूसरी तरफ ‘कबीर सिंह’ का क्रेज कम नहीं हुआ है। ऐसे में आयुष्मान खुराना की फिल्म क्या सरवाइव कर पाएगी। ये एक बड़ा सवाल है।