साल 2025 के आखिरी में रिलीज हुई फिल्म ‘धुरंधर’ की कास्ट की काफी तारीफें हो रही है। फिर चाहें वह रणवीर सिंह हो, अर्जुन रामपाल हो, आर माधवन या फिर संजय दत्त। वहीं, अक्षय खन्ना तो हर तरफ छाए हुए हैं। सोशल मीडिया पर उनकी छोटी-छोटी वीडियो, रील्स काफी पसंद की जा रही है। ‘धुरंधर’ के बाद लोग अक्षय को ‘दृश्यम 3’ में देखने के लिए बेताब थे, लेकिन फिर खबर आई कि उन्होंने मूवी छोड़ दी है।

अक्षय ने मोटी फीस और विग की डिमांड की थी, जिसके बाद मेकर्स और एक्टर के बीच काफी बातचीत हुई, लेकिन अभिनेता अपनी विग की मांग से पीछे नहीं हटे और फिल्म छोड़ दी। इसके बाद फिल्म के निर्माता कुमार मंगत पाठक ने एक्टर पर कई आरोप लगाए और अक्षय खन्ना को टॉक्सिक, अनप्रोफेशनल तक कह दिया। अब इस मामले पर अरशद वारसी का रिएक्शन सामने आया है।

यह भी पढ़ें: ‘कोई मेरे पास ऐसे ऑफर लेकर…’, जब सुनील शेट्टी ने ठुकरा दिया था 40 करोड़ का तंबाकू विज्ञापन, अभिनेता ने खुद किया खुलासा

क्या बोले अरशद वारसी

लल्लनटॉप से ​​बात करते हुए अरशद ने अक्षय के बारे में अपने विचार शेयर करते हुए कहा, “अक्षय बहुत ही गंभीर स्वभाव के व्यक्ति हैं। वह पहले से ही एक टैलेंटेड अभिनेता रहे हैं, इसमें कोई शक नहीं है, लेकिन वह अपनी ही दुनिया में रहना पसंद करते हैं। उन्हें किसी की परवाह नहीं है। वह अपनी शर्तों पर जिंदगी जीते हैं और इस बात से परेशान नहीं होते कि कौन उनके बारे में क्या सोचता है।

शुरुआत से ही उनका कोई पीआर या कोई और नहीं है। वह हमेशा से ऐसे ही रहे हैं।” बता दे कि अरशद और अक्षय ने दो फिल्मों में साथ काम किया है, जिसमें से एक साल 2004 में आई फिल्म ‘हलचल’ और दूसरी साल 2009 में आई मूवी ‘शॉर्ट कट’ थी।

क्या बोले थे ‘दृश्यम 3’ के निर्माता

‘दृश्यम 3’ के निर्माता ने बॉलीवुड हंगामा से बात करते हुए कहा, “उनके व्यवहार के कारण मुझे नुकसान हुआ है। मैं कानूनी कार्रवाई करने जा रहा हूं। मैंने उन्हें पहले ही कानूनी नोटिस भेज दिया है। उन्होंने अभी तक जवाब नहीं दिया है। शोहरत उनके सिर पर चढ़ गई है।”

यह भी पढ़ें: ‘अमिताभ बच्चन पुरस्कार नहीं खरीदते’, जब बिग बी ने कही थी ये बात, ‘खुदा गवाह’ के निर्माता का दावा अनिल कपूर ने खरीदा था अवॉर्ड