बॉलीवुड एक्टर और ‘झलक दिखला जा 11’ के जज अरशद वारसी खबरों में बने हुए हैं। क्योंकि एक्टर ने हाल ही में तीसरी बार शादी की है। पत्नी मारिया गोरेटी के साथ स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत उन्होंने एक बार फिर से सात जन्मों तक साथ रहने का वादा किया।
अरशद वारसी और उनकी वाइफ मारिया गोरेटी ने वैलेंटाइन वीक में एक दूसरे को स्पेशल तोहफा दिया है। कपल 14 फरवरी, 1999 को शादी के बंधन में बंधा था, अब शादी की सालगिरह के मौके पर कपल ने अपनी शादी को 25 साल बाद रजिस्टर करवाया है। कपल ने 1999 में अपनी शादी को रजिस्टर नहीं करवाया था।
अब कोर्ट मैरिज के बाद उनकी तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं। वहीं अब एक्टर के फैंस जानना चाहते हैं कि आखिर कपल ने शादी के 25 साल बाद यह फैसला क्यों लिया। आइए आपको बताते हैं।
अरशद वारसी ने की कोर्ट मैरिज
अरशद वारसी ने 23 जनवरी के दिन कोर्ट से शादी करने के बाद टाइम्स ऑफ इंडिया से बातचीत में बताया कि यह बात उनके दिमाग में कभी नहीं आई और उन्होंने कभी नहीं सोचा कि यह महत्वपूर्ण है। लेकिन फिर हमें लगा कि प्रॉपर्टी का मामला हो और आपके ना रहने के बाद भी ये बहुत काम आता है। ‘हमने ये कानून के खातिर किया है। नहीं तो मुझे लगता है कि अगर आप एक पार्टनर के नाते एक-दूसरे से कमिटेड हैं तो ये चीज ही काफी होती है।’
14 फरवरी को ही क्यों की शादी
एक्टर ने आगे अपनी शादी के डेट के बारे में बात करते हुए कहा कि ‘मुझे किसी को भी अपनी शादी की डेट बताना पसंद नहीं है। मुझे इससे नफरत है क्योंकि मुझे ये बहुत अजीब लगता है। इस बात को लेकर मैं और मारिया शर्मिंदा होते हैं. वैसे हमने इस तारीख को सोच समझकर नहीं चुना था। इसके पीछे एक किस्सा है। मारिया के माता-पिता चाहते थे कि हम जल्द ही शादी कर लें। हम लेंट (व्रत) के दौरान ऐसा नहीं कर सके, और फिर मैं काम में व्यस्त हो गया। हमने एक साल बर्बाद नहीं किया और उस समय जो एक तारीख हमें ठीक लग रही थी वह 14 फरवरी थी, इसलिए हम इसके साथ आगे बढ़े। अब मेरे पास वैलेंटाइन डे की सबसे डरावनी याद है कि मैंने शादी कर ली है।’
अरशद वारसी और मारिया की लव स्टोरी
बता दें कि अरशद वारसी और मारिया की पहली मुलाकात 1991 में हुई थी। वहीं 8 साल तक एक दूसरे को डेट करने के बाद कपल ने 1999 में निकाह और ईसाई रीति-रिवाज से शादी की थी। अब 25 साल बाद दोनों ने कोर्ट में अपनी शादी रजिस्टर करवाई है।