बॉलीवुड एक्टर अरशद वारसी ने हाल ही में अपनी मां के आखिरी पलों को याद किया। उन्होंने बताया कि किडनी फेल होने के कारण उनकी मां का निधन हो गया था। एक बात का उन्हें बहुत अफसोस है कि वो अपने आखिरी पलों में उनसे पानी मांगती रहीं, लेकिन अरशद ने नहीं दिया। उन्हें इस बात का आज पछतावा होता है, उन्हें लगता है कि काश वो उस दिन अपनी मां को पानी पिला देते।

अरशद ने बताया कि उन्हें अपने माता-पिता के साथ ज्यादा समय बिताने का मौका नहीं मिला। उन्होंने अपनी मां के डायलिसिस के दौरान अपनी मां के साथ हुए कठोर व्यवहार के बारे में चर्चा करते हुए बताया कि डॉक्टरों ने उन्हें निर्देश दिया था कि उन्हें पानी भी न दिया जाए। राज शमनी के पॉडकास्ट पर अरशद वारसी ने कहा, “मेरी मां एक साधारण गृहिणी थीं जो बहुत अच्छा खाना बनाती थीं। उनकी किडनी खराब हो गई थी और वे डायलिसिस पर थीं। डॉक्टरों ने हमें उन्हें पानी न देने के लिए कहा था, लेकिन वह बार-बार पानी मांगती रहीं। मैं मना करता रहा और उनके निधन से एक रात पहले उन्होंने मुझे बुलाया और फिर से पानी मांगने लगीं। उसी रात उनका निधन हो गया और इस बात ने मुझे झकझोर दिया।”

अरशद ने आगे कहा कि वह अक्सर उन आखिरी पलों को याद करते हैं। “मेरे अंदर एक ऐसा भी हिस्सा है जो मुझे बार-बार कहता है कि अगर मैंने उसे पानी दिया होता और उसके बाद उसकी मौत हो जाती, तो मैं पूरी जिंदगी उसे पानी देने के लिए खुद को दोषी मानता रहता। अब मुझे लगता है कि मुझे उसे पानी देना चाहिए था। मैं तब बच्चा था और डॉक्टर ने क्या कहा था मैं उसे मानना चाहता था। आज, मैं यह फैसला ले सकता हूं और अपने आखिरी दिन अस्पताल में रहने के बजाय अपने परिवार के साथ बिता सकता हूं। हम कभी उस व्यक्ति के बारे में नहीं सोचते जो बीमार है; बल्कि, हम अपने अपराधबोध के आधार पर फैसले लेते हैं।”

यह भी पढ़ें: वीकेंड का वार शूट करने से पहले ‘बिग बॉस’ देखते हैं सलमान खान, यूं ही नहीं लगाते कंटेस्टेंट्स को लताड़

पिता के बारे में भी किया खुलासा

अरशद वारसी ने अपने पिता को भी याद किया और बताया कि उन्होंने बहुत सारा पैसा गंवा दिया था। याद करते हुए, उन्होंने कहा, “मैं बचपन में भी अपनी उम्र के हिसाब से बहुत समझदार था। ऐसा इसलिए था क्योंकि हमने बहुत सारा पैसा गंवा दिया था। मेरे पिता संघर्ष कर रहे थे और हालात लगातार बिगड़ते जा रहे थे। हमने एक बड़े घर से शुरुआत की थी, उसे छोड़ना पड़ा, और घर छोटे होते गए। मेरे माता-पिता के निधन के बाद, मैं शायद ही रो पाया क्योंकि मैं एक इंसान बनने की कोशिश कर रहा था; मैं चीजों को सुलझाने की कोशिश कर रहा था। मैं हफ्तों बाद रोया, जब इन सब चीजों ने अचानक मुझे तोड़ दिया।”

‘देश पूरी तरह से RSS की चपेट में…’ एक्टर ने बिहार चुनाव को बताया ‘ड्रामा’, बताया 50 सालों तक चलेगी भाजपा की सरकार