19 अप्रैल को बॉलीवुड के दमदार एक्टर अरशद वारसी अपना 53वां जन्मदिन मना रहे हैं। आज उनके पास एक बड़ा सा घर है, कई करोड़ों की संपत्ति है, मगर एक वक्त ऐसा था जब वो एक-एक पैसे के लिए खूब संघर्ष किया करते थे। उन्हें अपना पेट पालने के लिए घर-घर जाकर लिपस्टिक और नेलपॉलिश तक बेचनी पड़ी थी। उनके बर्थडे के मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं कि अरशद वारसी ने ये मुकाम कितनी मेहनत से हासिल किया है।
‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’ में सर्किट के रोल के लिए आज भी मशहूर हैं, इस रोल से उन्होंने फैंस का दिल जीत लिया था। आज वो इंडस्ट्री का मशहूर नाम हैं, लेकिन एक वक्त ऐसा भी था जब वो सबकुछ गंवा चुके थे और उनके पास कुछ नहीं बचा था। ना उनके सिर पर मां-बाप का साया था और ना ही रहने के लिए घर। 14 साल की उम्र में उनके माता-पिता का निधन हो गया था और ये वो वक्त था जब उन्हें बहुत मुश्किल दौर से गुजरना पड़ा था। हालांकि इस कठिन घड़ी में उन्होंने हिम्मत नहीं हारी। आज अरशद वारसी के जन्मदिन पर हम आपको उनके संघर्ष की कहानी और आज जिस मुकाम पर वो हैं उसके बारे में बताने जा रहे हैं।
अरशद वारसी को उनके घरवालों ने कम उम्र में ही बोर्डिंग स्कूल भेज दिया गया था और वो अक्सर खुद को ही चिट्ठी लिखा करते थे और अपने दोस्तों से कहकर खुद को ही पोस्ट कराया करते थे, जिससे वो खुद को अकेला महसूस ना करें। वो एक अमीर परिवार से थे, मगर पहले उनके पिता का निधन हुआ और दो साल बाद उनकी मां ने भी दुनिया को अलविदा कह दिया। जिसके बाद वो और उनके भाई अकेले रह गए।
अरशद के परिवार के पास दो बड़े घर थे, जिसमें किरायेदार रहते थे, उनके माता-पिता के जाने के बाद किरायेदारों ने उन्हें और उनके भाई को गुमराह किया और फिर उन्हें मजबूरन एक कमरे के घर में रहना पड़ा। हालात इतने खराब हो गए थे कि अरशद को 10वीं के बाद स्कूल छोड़ दिया। खर्चा चलाने के लिए उन्होंने फोटो लैब में काम करना शुरू किया और फिर वो डोर-टू-डोर जाकर लिपस्टिक और नेल पॉलिश बेचने लगे।
डांस ने बदली किस्मत
उन्हें डांस का शौक था इसलिए उन्हें अकबर सामी की डांस टीम में शामिल होने का मौका मिला। उन्होंने 1987 में महेश भट्ट के असिस्टेंट के रूप में काम किया और दो बॉलीवुड फिल्मों, ‘ठिकाना ‘ और ‘काश’ को कोरियोग्राफ किया। बॉलीवुड में अपनी सफलता के बावजूद, अभिनय उनका पहला प्यार नहीं था। वारसी ने 1991 में इंडियन डांस प्रतियोगिता जीती। इसके अलावा, वो 1992 के लंदन वर्ल्ड डांस चैंपियनशिप में चौथे स्थान पर रहे। वारसी की उम्र अभी 21 साल ही हुई थी और उन्होंने अपना खुद का डांसिंग स्टूडियो ‘ऑसम’ शुरू किया। यहां उन्होंने एक डांसिंग ग्रुप शुरू किया और अपनी होने वाली पत्नी से मिले। अरशद ने मारिया गोरेट्टी शादी की है और दोनों की एक बेटी और एक बेटा है।
अरशद ने हर बाधा को पार किया और अपने लक्ष्य का पीछा किया। उन्होंने कभी हार नहीं मानी और अपने रास्ते में आने वाले हर मौके का फायदा उठाया। वारसी ने 1996 में ‘तेरे मेरे सपने’ से सिनेमा में अपनी शुरुआत की, जो बॉक्स ऑफिस पर हिट रही। इसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में काम किया और उनकी फिल्मों में ‘जॉली एलएलबी’,’मुन्नाभाई एमबीबीएस’ जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं।
वारसी ने कई सफल कॉमेडी फिल्मों में काम किया है, जिनमें ‘धमाल’, ‘गोलमाल: फन अनलिमिटेड’,’क्रेज़ी 4′, ‘गोलमाल रिटर्न्स’, ‘गोलमाल 3’, ‘इश्किया’, ‘एफ.ए.एल.टी.यू.’, ‘डबल धमाल’, ‘गोलमाल अगेन’ और कई अन्य शामिल हैं।
अरशद की नेटवर्थ
बिजनेस अपटर्न की रिपोर्ट के मुताबिक 2024 तक उनकी कुल संपत्ति लगभग 15 मिलियन डॉलर थी। अभिनय के अलावा, वारसी ने प्रोडक्शन और टेलीविज़न होस्टिंग में भी हाथ आजमाया है, जिससे उनकी कमाई के स्रोत बढ़े हैं। वो ‘जरा नचके दिखा’ और ‘नच बलिए’ जैसे डांस रियलिटी शो में जज रह चुके हैं।
