सुशांत सिंह मौत मामले में अभी तक सच सामने नहीं आ पाया है। सीबीआई जांच में जुटी हुई है। वहीं टीवी चैनल्स पर भी केस को लेकर लगातार बहस देखने को मिल रही है। रिपब्लिक टीवी के शो पूछता है भारत में डिबेट के दौरान अर्नब गोस्वामी केस को लेकर पैनलिस्ट से तमाम तरह के सवाल पूछते दिखे। अर्नब गोस्वामी ने कहा-‘सीबीआई ने क्या कहा है?’ वे पैनलिस्ट आकाशदीप से लगातार एक ही सवाल कर रहे थे। वहीं आकाशदीप उनका सवाल इग्नोर करने लगे तो प्रदीप भंडारी भी डिबेट में आ गए और बोले कि सीबीआई ने कहा है कि 302 के तहत भी जांच होगी।

इस पर अर्नब ने कहा-‘आकाश दीप- सिंपल सी बात है यार ड्रामा करना चाहते हो तो ड्रामा करो, मेरे को कोई प्रॉब्लम नहीं है। ये परमवीर जाकर बोल रहा है केस खत्म हो गया। क्या बेवकूफों वाली बात है? कहां खत्म हुआ केस?’

अर्नब ने आगे कहा- रिपब्लिक ने झूठ पकड़ लिया है अब रोने की जरूरत नहीं है। अर्नब पैनलिस्ट को ये बात कहते दिखे। अर्नब ने कहा- ‘अगर मातम मनाना है तो मातम मनाइए। 13 जून की सबसे बड़ी गवाही रिया की पड़ोसी दे रही है। हम तो छोड़ने वाले नहीं हैं ना।’ इस पर पलट कर पैनलिस्ट ने जवाब में कहा- ‘इसमें किसने कहा है, कल एम्स की बात हो रही थी।’ इसको लेकर कहा जाने लगा कि ‘एम्स की तथाकथित रिपोर्ट को लेकर ये सब कह रहे थे आप।’

आपको बता दें कि सुशांत केस में अर्नब पहले दिन से ही दावा कर रहे हैं कि एक्टर ने सुसाइड नहीं किया बल्कि उनकी हत्या हुई है। वे अपनी डिबेट में तमाम लोगों को सामने भी ला रहे हैं, जिनका यही दावा है। अर्नब महाराष्ट्र सरकार से लेकर तमाम बॉलीवुड सेलिब्रिटीज पर भी हमलावर हैं और सुंशात केस में चुप्पी साधने का आरोप लगाया है।