बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की आत्महत्या के केस में ड्रग्स एंगल की जांच कर रही एनसीबी ने शनिवार दीपिका पादुकोण, सारा अली खान और श्रद्धा कपूर से घंटों पूछताछ की। वहीं अर्नब गोस्वामी ने इस मुद्दे को अपने चैनल रिपब्लिक भारत पर उठाते हुए दीपिका पादुकोण पर निशाना साधा। अर्नब ने दीपिका और श्रद्धा कपूर का नाम लेते हुए कहा कि घमंड तो रिया को भी था दीपिका जी, श्रद्धा जी। रिया को भी बहुत घमंड था।
रिपब्लिक भारत के शो पूछता है भारत में अर्नब गोस्वामी ने कहा कि व्हाट्सएप ग्रुप बनाकर ड्रग्स का व्यवसाय करोगे और पकड़े गए तो वकील लेकर आओगे। अर्नब ने कहा कि सुशांत सिंह राजपूत के खिलाफ षड्यंत्र कोरोगे, उसे मरवावोगे, उसकी हत्या की साजिश करोगे और छिपाने के लिए वकील लेकर आओगे।
अपने चैनल पर दहाड़ते हुए अर्नब गोस्वामी ने आगे कहा कि आप सुशांत सिंह को मानसिक बीमार बताओगे। और उसके पिता का चरित्र हनन करोगे। अर्नब ने आगे कहा कि आप सुशांत सिंह की बहनों को लालची बताओगे लेकिन जब देश सवाल करेगा तो वकील लेकर आओगे।
दीपिका पादुकोण के व्हाट्सएप ग्रुप की चैट को लेकर अर्नब ने कहा कि आप व्हाट्सएप ग्रुप में पूछोगे माल है क्या, माल है क्या? वीड मिलेगी क्या? और ड्रग्स रैकेट बेनकाब होगा तो वकील लेकर आओगे। अपने चैनल का नाम लेते हुए अर्नब ने कहा कि रिपब्लिक भारत देश को सच्चाई बताएगा तो वकील लेकर आओगे। कानूनी कार्रवाई की धमकी दोगे।
शो में आगे दहाड़ते हुए अर्नब ने कहा कि चलो लाओ वकील। दम मारो दम गैंग चलो लाओ वकील। अर्नब ने बिफरते हुए आगे कहा कि चलो दिखाओ पैसो और बेबी पेंग्विन का घमंड। हम भी देखते हैं गंजेड़ी गैंग क्या क्या मैनेज करेंगे। अर्नब ने दीपिका का नाम लेते हुए कहा कि घमंड तो रिया को भी था दीपिका जी, श्रद्धा जी। रिया को भी बहुत घमंड था।
अर्नब ने कहा कि याद है ना, रिया ने तक के साथ जो मिलकर किया था। तक का हाथ था रिया के साथ। वो घमंड टूटा कि नहीं? सत्यमेव जयते कहा था। रिया ने तक के साथ मिलकर कहा था सत्यमेव जयते। कहा था कि नहीं तक वालों ने। तो क्या सोचा था कि तुम्हारे साथ तक है तो भारत के लोगों को बेवकूफ बनाओगे।
गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत की जांच के सिलसिले में सामने आए बॉलीवुड के ड्रग्स कनेक्शन में शनिवार नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (एनसीबी) ने दीपिका पादुकोण से साढ़े पांच घंटे, श्रद्धा कपूर से 6 घंटे और सारा अली खान से पांच घंटे पूछताछ की। सूत्रों के मुताबिक, सारा और श्रद्धा ने ड्रग्स के सेवन करने से इनकार किया। वहीं एनसीबी ने दीपिका के 2 मोबाइल का डेटा बैकअप भी लिया गया। रिपोर्ट के मुताबिक दीपिका से आगे कई चरणों में पूछताछ होगी।