रिपब्लिक टीवी के शो में योग गुरू बाबा रामदेव आए जहां उन्होंने खुले तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ बोलने वालों को ललकारा। उन्होंने कहा कि कोई एक ऐसे व्यक्ति का नाम बता दो जो देश का नेतृत्व कर सके, तो वे आज ही पीएम मोदी को छोड़ देंगे। किसानों और कृषि बिल पर बोलते हुए बाबा रामदेव ने कहा- मोदी जी कभी किसान विरोधी नहीं हो सकते। मैं मोदी जी को पिछले दो दशकों से जानता हूं। अब बात आती हैं सरकार की नीतियों की। मैं खुद एक कृषि पुत्र हूं और मैंने खेती को जिया है। हल चलाने से लेकर फसले बोने तक मैं हर बारीकी को जानता हूं क्योंकि मैंने 25 सालों तक खेत में काम किया है।’
बाबा रामदेव ने आगे कहा- ‘अब इसके साथ अगली बात ये आती है कि MSP जो कि लागू रहेगा। इसे सरकार ने कह भी दिया है। लिखित में भी देने को तैयार हैं तो इसमें किसी प्रकार की भ्रांति नहीं होनी चाहिए। प्राइवेट मंडियां या सरकारी मंडियां चाहे दूसरे खरीदने वाले हैं या सरकार खरीदती है ये सारा काम तो चलेगा। बात ये है कि एक किसान नजदीक की मंडी में न बेच कर दूर जगह या दूसरे राज्य में बेच रहा है ओपन मार्किट में बेचने का अवसर किसानों को क्यों नहीं? हां पराली को लेकर बिजली को लेकर जो सवाल किसानों के मन में थे।
बाबा रामदेव ने कोरोना वैक्सीन पर कहा कि- वैक्सीन को लेकर सबको सब्र रखना चाहिए। किसी के बहकावे में नहीं आना चाहिए। बाबा ने कहा- ‘मोदी जी समाधान पुरुष के रूप में काम कर रहे हैं। मोदी जी हर चीज का हल चाहते हैं लेकिन कुछ लोग प्रपंच रच रहे हैं। जहां तक वैक्सीन का प्रश्न है वैक्सिन न किसी पार्टी की होती है न किसी पंथ की होती है मैं तो कहता हूं किसी कंपनी की भी नहीं होती है।’
सारे विपक्षी नेता एक व्यक्ति का नाम बता दें जो पीएम मोदी से अच्छा नीति, नियत और चरित्र वाला हो : योग गुरु बाबा रामदेव</p>
देखिए ‘5 का प्रहार’ ऐश्वर्य के साथ रिपब्लिक भारत पर LIVE : https://t.co/G945HvRmSx pic.twitter.com/JRzFbHC9zD
— रिपब्लिक.भारत (@Republic_Bharat) January 4, 2021
वह आगे बोले- ‘वह तो विज्ञान है। इससे वो लोग बेनकाब हो जाएंगे, मजहबी लोग भी जो लोग वैचारिक आतंकवाद भी फैला रहे हैं। पहले भी कहा था मैंने तो बड़ा बखेड़ा हुआ था। अब वैक्सीन में भी ये करना चाहते हैं, इसमें तो गाय की चर्बी है, सूअर की चर्बी है? अरे भाई ये बकवास करने की क्या जरूरत है? इसमें पार्टी का क्या मतलब है? हां इसमें मोदी जी ने भी वढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया है।’
रामदेव ने आगे कहा- सारे विपक्षी नेता एक व्यक्ति का नाम बता दें जो पीएम मोदी से अच्छा नीति। नियत और चरित्र वाला हो। उन्होंने कहा- कुछ लोगों को भारत के ऐश्वर्य से भारत के वैभव से, भारत के बढ़ते हुए कदमों से तकलीफ है। उन चुनौतियों से उभार रहा है एक व्यक्ति। सारे मोदी विरोधी मिलकर एक नाम बता दें जो भारत का नेतृत्व कर सकता है, मैं सैद्धांतिक और वैचारिक रूप से जो उनका समर्थक हूं, मैं आज ही मोदी जी को छोड़ दूंगा। इससे कोई बड़ा चेहरा कोई मोदी जी से अच्छी नीति वाला व्यक्ति लाकर खड़ा कर तो दो पहले। एक कोई व्यक्ति ऐसे ही भगवान के विधान से ऐसे ही नहीं तैयार हो जाता, युगों युगों से ऐसा व्यक्तित्व तैयार होता है। मोदी जी का कोई विकल्प है नहीं, खाली मोदी जी को गाली देना है।’