Republic TV Arnab Goswami: हिंदी न्यूज चैनल रिपब्लिक भारत और उसके एडिटर अर्णब गोस्वामी बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत केस को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। रिपब्लिक भारत चैनल पर अपने शो पूछता है भारत की डिबेट के दौरान अर्णब गोस्वामी पैनालिस्ट में शामिल किशोर तिवारी से कहते हैं, ‘आप भी बाला साहेब को मानते हैं। मैं भी मानता हूं। आपको शायद पता नहीं होगा किशोर जी कि जब भी बाल ठाकरे साहब को इंटरव्यू करना होता था तो वह सबसे पहले अर्णब गोस्वामी को ही बुलाते थे।’
अर्णब गोस्वामी ने कहा, ‘अगर तुम्हें यकीन न हो तो फोन करके उद्धव ठाकरे से पूछ लो। मैंने उनका इंटरव्यू करने के साथ ही 5-5 घंटे उनके साथ बातचीत की है। इंटरव्यू के पहले और उसके बाद भी। इंटरव्यू के बाद मैं उनके घर में भोजन करके आया हूं। मैं बाल ठाकरे को बहुत मानता था। आपने मुझे बोला था कि तुम दो टके के पत्रकार हो तो मैं आपको बता दूं कि इस दो टके के पत्रकार के इंटरव्यू के बाद बाल ठाकरे साहब ने अपनी कार्टून की किताब पर खुद से हस्ताक्षर करके मेरे लिए लिखा था कि अर्णब गोस्वामी आपकी पत्रकारिता का मैं फैन हूं।’
अर्णब गोस्वामी ने आगे कहा, ‘अगर आज बाल ठाकरे होते तो वो कहते संजय राउत और उद्धव ठाकरे को कि तुम लोग क्यों ड्रग्स वालों और रिया चक्रवर्ती का समर्थन कर रहे हो। ठाकरे साहब बोलते कि कभी भी बॉलीवुड माफिया का समर्थन मत करो। मैं कह रहा हूं आज हर शिवसैनिक को कि अगर आज अगर ठाकरे साहब होते तो वह संजय राउत का मुंह बंद कर देते और कहते कि कंगना रनौत सच बोल रही है।’
बता दें कि सुशांत केस में फिल्म अभिनेत्री रिया चक्रवर्ती की गिरफ्तारी के बाद रिपब्लिक टीवी हेड अर्णब गोस्वामी ने कहा है कि महाराष्ट्र सरकार उनके खिलाफ विधानसभा में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव लाने जा रही है। रिया को मंगलवार को नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) ने गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तारी के बाद उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। रिया चक्रवर्ती को प्रोक्योरमेंट ऑफ ड्रग्स के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।