Mere Husband Ki Biwi: मुदस्सर अजीज के निर्देशन में बनी फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ 21 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस मूवी में अर्जुन कपूर, भूमि पेडनेकर, रकुल प्रीत सिंह और कॉमेडियन हर्ष गुजराल लीड रोल में दिखाई देने वाले हैं। ऐसे में फिल्म की रिलीज से पहले इसकी कास्ट मूवी का जमकर प्रमोशन करते हुए नजर आ रही है।

हाल ही में दिल्ली में फिल्म ‘मेरे हसबैंड की बीवी’ के प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया गया, जिसमें मूवी की स्टारकास्ट ने हिस्सा लिया। इस दौरान उनसे कई सवाल जवाब किए गए, जहां हर्ष गुजराल ने बातों ही बातों में अर्जुन कपूर के रिलेशनशिप स्टेटस से पर्दा उठा दिया।

Baby John OTT Release: बॉक्स ऑफिस पर रही फ्लॉप, ओटीटी पर कमाल दिखा पाएगी वरुण धवन की ‘बेबी जॉन’?

क्या है अर्जुन कपूर का रिलेशनशिप स्टेटस?

दरअसल, वासु भगनानी और जैकी भगनानी द्वारा प्रोड्यूस की गई इस मूवी में हर्ष, अर्जुन कपूर के दोस्त का किरदार निभा रहे हैं। ऐसे में जब उनसे सवाल किया गया कि मूवी में आपका एक डायलॉग है, जहां आप कहते हैं कि भाई मुझे तो एक नहीं मिल रही आपको दो-दो मिल गई, तो क्या आप रियल लाइफ में भी इससे रिलेट करते हैं।

इसके जवाब में हर्ष ने कहा, “हां भाई… सॉरी हां मैम। ये सुनकर सभी को हंसी आ गई और तभी अर्जुन कहते हैं कि इसलिए उसे एक नहीं मिल रही, क्योंकि वो आपको भाई बुला रहा है। इसके बाद हर्ष कहते हैं कि ये मैं रियल लाइफ में अपने लिए मानता हूं, अर्जुन भाई के लिए नहीं मानता हूं। मेरे लिए ये सच है कि रियल लाइफ में मेरे पास एक भी नहीं है, मैं अभी सिंगल चल रहा हूं और अर्जुन भाई भी रियल लाइफ में सिंगल ही चल रहे हैं। हम लोग ये मूवीज के लिए ही कर रहे हैं, जो भी कर रहे हैं।  

मैं भागने में नहीं करता विश्वास

इसके बाद अर्जुन कपूर से पूछा गया कि अगर रियल लाइफ में एक्स वर्सेस करंट वाला सीन होता, तो आप कौन सा फार्मूला अप्लाई करते। इसके जवाब में एक्टर कहते हैं कि मेरे पास है ही नहीं। मतलब आपका सवाल ये है कि इस स्थिति में अगर मैं फंसता तो मैं भाग जाता या इसे सोल्व करता, तो मैं अर्जुन कपूर के तौर पर यह कह सकता हूं कि कभी किसी सिचुएशन से नहीं भागता। मैंने लाइफ में अच्छा-बुरा जो भी फेस किया है। मैं हमेशा खड़ा रहा हूं, वो भी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों तौर पर। मैं भागने में विश्वास नहीं करता।

‘स्त्री’ ही नहीं, इन 3 बड़ी फिल्मों को न कहना विक्की कौशल को पड़ा था भारी, बॉक्स ऑफिस पर हुईं ब्लॉकबस्टर, अब होता है पछतावा