Arijit Singh Shreya Ghoshal Rakhi Song: भाई-बहनों के प्यार का पवित्र त्योहार रक्षा बंधन आने वाला है। इसे देशभर में 9 अगस्त को मनाया जाएगा। इस खास मौके के सेलिब्रेशन की धूम लोगों के बीच देखने के लिए मिल रही है, जो हफ्ते भर पहले से ही प्यारी बहना के लिए सरप्राइज की प्लानिंग कर रहे हैं। इस खास मौके से पहले ही यूट्यूब पर भी रक्षा बंधन के गाने यूट्यूब पर ट्रेंडिंग लिस्ट में आ गए हैं। इसी में से एक अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल का रक्षा बंधन सॉन्ग ‘धागों से बांधा’ का वीडियो वायरल हो रहा है, जो कि कमाल का है।

अरिजीत सिंह और श्रेया घोषाल अपनी बेहतरीन गायिकी के लिए जाने जाते हैं। अब ऐसे में दोनों का साथ में किसी गाने को गाना फैंस के लिए किसी तोहफे से कम नहीं होता। रक्षा बंधन सॉन्ग ‘धागों से बांधा’ में दोनों सिंगर्स ने अपनी गायिकी से जान ही फूंक दी है और इसे राखी पर स्पेशल गानों में से बना दिया है। यही वजह है कि ये गाना राखी के आने से पहले ही यूट्यूब पर वायरल होने लगा है, जिसे 100 मिलियन से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वीडियो इंटरनेट पर छाया हुआ है और इसमें भाई-बहन के प्यार को बखूबी दिखाया गया है। गाने के विजुअल्स भावुक कर देने वाले हैं और अगर आप बहन से दूर रहते हैं तो यकीन मानिए अपने आंसू को रोक नहीं पाएंगे। अरिजित की आवाज में गाने के बोल सीधे दिल में दस्तक दे रहे हैं।

रक्षा बंधन सॉन्ग ‘धागों से बांधा’ का म्यूजिक हिमेश रेशमिया ने तैयार किया है, जो कि कमाल का है। इसका मधुर संगीत आपको एक सुकून देता है और बहन के साथ बिताए बचपन के दिन आपको याद आ जाता है। गाने के लिरिक्स इरशाद कामिल ने लिखा है। वीडियो को अक्षय कुमार पर फिल्माया गया है।

यहां देखें रक्षा बंधन हिंदी सॉन्ग का वीडियो

आपको बता दें कि राखी स्पेशल हिंदी सॉन्ग ‘धागों से बांधा’ फिल्म ‘रक्षा बंधन’ का गाना है, जिसे 2022 में सिनेमाघरों में रिलीज किया गया था। इसमें भाई-बहन के प्यार को बखूबी दिखाया गया था। फिल्म में भूमि पेडनेकर भी थीं। वहीं, फिल्म में सादिया खतीब, स्मृति श्रीकांत, सहेजमीन कौर और दीपिका खन्ना ने बहनों का रोल प्ले किया था। इसमें अक्षय कुमार ने भाई-बहन की कमाल की बॉन्डिंग को दिखाया था। इसे लोगों ने काफी पसंद किया था। फिल्म के सारे गाने हिट रहे थे, जिसे करोड़ों व्यूज मिले थे। BOX Office Report: 300 करोड़ से चंद कदम दूर ‘सैयारा’, ‘सन ऑफ सरदार 2’ को दे रही टक्कर, ‘धड़क 2’ का बुरा हाल