बॉलीवुड के मशहूर सिंगर अरिजीत सिंह किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं। प्लेबैक सिंगिंग में उनका कोई मुकाबला नहीं कर सकता है। अरिजीत के फैंस को बड़ा झटका लगा, जब यह जानकारी सामने आई कि सिंगर ने संन्यास ले लिया है। इस अपडेट के सामने आने के बाद हर कोई हैरान हो गया। लोगों के पसंदीदा सिंगर का अचानक संन्यास लेना थोड़ा हैरान करने वाला है। फाइनली अब अरिजीत सिंह के इस फैसले के पीछे की वजह का पता चल गया है।

अरिजीत सिंह के इस साल के प्रोजेक्ट्स के बारे में बता दें कि उनके पास कई प्रोजेक्ट्स लाइनअप में थे। खैर, अब वह किसी नए प्रोजेक्ट को साइन नहीं कर रहे हैं। पहले अरिजीत सिंह ने इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर कर जानकारी दी कि अब वे प्लेबैक सिंगिगं नहीं करेंगे। इसके बाद सिंगर ने अपने हालिया एक्स पोस्ट में अपने अचानक लिए फैसले के पीछे की वजह से पर्दा उठाया।

यह भी पढ़ें: क्या राम को दशरथ बनते देखना सही? दीपिका चिखलिया के बयान पर अरुण गोविल का रिएक्शन

अरिजीत सिंह ने इस वजह से लिया संन्यास

सिंगर अरिजीत ने अपने ट्वीट में प्लेबैक सिंगिंग करियर को खत्म करने का कारण खुलकर बताया। उन्होंने एक्स प्लेटफॉर्म पर लिखा, इस फैसले के पीछे कोई एक कारण नहीं है, कई वजहों के चलते मैं ये करने की कोशिश लंबे समय से कर रहा था। आखिरकार मैंने ऐसा करने की हिम्मत जुटाई और यह निर्णय ले लिया। एक कारण तो सबसे आसान यह है कि मैं जल्दी बोर हो जाता हूं, और इस वजह से मैं वही गाने अलग-अलग अरेंजमेंट्स के साथ परफॉर्म करता रहा। तो मुझे ऐसा करने में बोरियत हो गई है। इस वजह से अब मैं कुछ दूसरा म्यूजिक करने में रुचि रखता हूं, जिससे मैं जी सकूं।

अरिजीत सिंह ने अपनी पोस्ट में कारण बताते हुए आगे लिखा, ‘प्लेबैक सिंगिंग से संन्यास लेने का एक और कारण यह भी है कि मैं किसी नए सिंगर को करियर में उभरते हुए देखकर असली मोटिवेशन पाना चाहता हूं।